लखनऊ. उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में दिन व रात के तापमान (Temperature) में अंतर देखने को मिल रहा है. दिन का तापमान जहां सामान्य होता है. वहीं रात के तापमान में सामान्य से 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की जा रही है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास होने के कारण रातों में ठंड बढ़ती जा रही है. वहीं दिन में धूप निकलने से गुनगुनी गर्मी का एहसास भी हो रहा है. मौसम विज्ञान विभाग (meteorological department) के अनुसार उत्तर प्रदेश में धीरे-धीरे ठंड बढ़ती जाएगी और नवंबर आते-आते ठंड अपने चरम पर होगी.
पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश का लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) सबसे ठंडा जिला रहा जहा पर न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं सबसे अधिकतम तापमान वाराणसी में रिकॉर्ड किया गया. यहां पर अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में उत्तरी पश्चिमी हवाएं लगातार जारी हैं. जो पहाड़ों से ठंडी हवाएं ला रही हैं. जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. आने वाले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहेगा बारिश की संभावना नहीं है.
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी, वाराणसी, सोनभद्र, फैजाबाद, शाहजहांपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ जिलों में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे चल रहा है. गुरुवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में आसमान साफ रहेगा.