लखनऊ: लॉकडाउन का असर हर वर्ग के लोगों पर दिख रहा है. ऐसे में रेहड़ी, पटरी और फुटपाथ पर दुकान लगाकर अपना परिवार चलाने वाले लोगों पर इसका सीधा असर देखने को मिला है. सड़क किनारे लोगों के जूतों-चपल्लों की सिलाई करने और पॉलिश करने वाले मोची जुगाड़ी लाल से ईटीवी भारत की टीम ने बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के कारण अब उनका परिवार और वह भुखमरी की कगार पर आ गए हैं.
जुगाड़ी लाल के परिवार में पत्नी, दो बेटी और एक बेटा है. जुगाड़ी लाल के परिवार के सामने आज खाने का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में परिवार का पेट भरने के लिए बीमारी से जूझ रहे जुगाड़ी लाल लॉकडाउन के बीच ही धूप में लोगों का इंतजार कर रहे हैं, जिससे उन्हें कुछ पैसे मिले और वह अपना पिरवार चला सकें.