लखनऊ : रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की हो रही भीड़ को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला लिया है. रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को आवागमन में काफी सहूलियत मिलेगी. लखनऊ से गोरखपुर और लखनऊ से छपरा के बीच चलने वाली ट्रेन में भी यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई अतिरिक्त कोच लगाए हैं जो यात्रियों को कंफर्म टिकट उपलब्ध कराने में सहायक साबित होंगे.
इन ट्रेनों में लगाए गए कोच :12531/12532 गोरखपुर-लखनऊ जंक्शन-गोरखपुर एक्सप्रेस में गोरखपुर और लखनऊ जंक्शन से 29 अक्टूबर को संशोधित रेक संरचना के अनुसार, द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के दो कोच के स्थान पर साधारण द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान श्रेणी के एक और साधारण द्वितीय श्रेणी का एक कोच लगाया जायेगा. इसके साथ ही 15054/15053 लखनऊ जंक्शन-छपरा-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस में लखनऊ जंक्शन से 29 अक्टूबर को और छपरा से 31 अक्टूबर और एक नवम्बर को शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा, वहीं 15083/15084 छपरा-फर्रूखाबाद-छपरा एक्सप्रेस में छपरा से 29 और 30 अक्टूबर को और फर्रूखाबाद से 30 व 31 अक्टूबर को शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा.