उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीओ जियाउल हक हत्याकांडः कोर्ट ने कहा बाकी गवाहों की 13 जून को होगी जिरह - सीबीआई के विशेष लोक अभियोजक

सीओ कुंडा जियाउल हक हत्याकांड के मामले में कुंडा के पूर्व थानाप्रभारी सर्वेश मिश्र से बचाव पक्ष द्वारा जिरह पूरी न कर पाने के कारण सीबीआई के विशेष न्यायाधीश प्रेम प्रकाश (Special CBI Judge Prem Prakash) ने गवाह से बाकी जिरह के लिए 13 जून की तारीख नियत की है.

etv bharat
सीबीआई के विशेष अदालत

By

Published : May 31, 2022, 10:33 PM IST

लखनऊ: सीओ कुंडा जियाउल हक हत्याकांड के मामले में कुंडा के पूर्व थानाप्रभारी सर्वेश मिश्र से बचाव पक्ष द्वारा जिरह पूरी न कर पाने के कारण सीबीआई के विशेष न्यायाधीश प्रेम प्रकाश ने गवाह से बाकी जिरह के लिए 13 जून की तारीख नियत की है.

घटना क्रम के अनुसार 2 मार्च 2013 की शाम को 7.30 बजे प्रतापगढ़ के कुंडा के बलीपुर गांव में प्रधान नंहे यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद प्रधान नंहे यादव के समर्थक हथियारों से लैस होकर बलीपुर पहुंच गए थे और कामता पाल के घर को आग के हवाले कर दिया था. कहा गया है कि जानकारी मिलने पर सीओ कुंडा जियाउल हक, तत्कालीन कुंडा थाना प्रभारी सर्वेश मिश्र समेत पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे जहां भीड़ ने पुलिस को घेर लिया.

इसे भी पढ़ेंःज्ञानवापी वीडियो लीक मामला: कोर्ट ने महिला वादियों से कमीशन का वीडियो साक्ष्य लेने से किया इंकार

पुलिस कर्मी डरकर भाग गए लेकिन भीड़ को समझा रहे सीओ से झड़प में प्रधान नंहे यादव के छोटे भाई सुरेश यादव की गोली लगने से मौत हो गई. इसके बाद उग्र भीड़ ने सीओ जियाउल हक की हत्या कर दी थी. इस तिहरे हत्याकांड को लेकर कुल 4 रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. पुलिस की विवेचना के दौरान ही शासन ने मामला सीबीआई को सौंप दिया था. सीबीआई के विशेष लोक अभियोजक (Special Public Prosecutor of CBI) केपी सिंह के अनुसार अभियोजन की ओर से 27 गवाह पेश किए जा चुके हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details