लखनऊ: सीओ कुंडा जियाउल हक हत्याकांड के मामले में कुंडा के पूर्व थानाप्रभारी सर्वेश मिश्र से बचाव पक्ष द्वारा जिरह पूरी न कर पाने के कारण सीबीआई के विशेष न्यायाधीश प्रेम प्रकाश ने गवाह से बाकी जिरह के लिए 13 जून की तारीख नियत की है.
घटना क्रम के अनुसार 2 मार्च 2013 की शाम को 7.30 बजे प्रतापगढ़ के कुंडा के बलीपुर गांव में प्रधान नंहे यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद प्रधान नंहे यादव के समर्थक हथियारों से लैस होकर बलीपुर पहुंच गए थे और कामता पाल के घर को आग के हवाले कर दिया था. कहा गया है कि जानकारी मिलने पर सीओ कुंडा जियाउल हक, तत्कालीन कुंडा थाना प्रभारी सर्वेश मिश्र समेत पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे जहां भीड़ ने पुलिस को घेर लिया.