उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीओ जियाउल हक हत्याकांड मामलाः बचाव पक्ष को मुकदमे से जुड़े दस्तावेज दिए जाने की अर्जी खारिज - अर्जी कोर्ट ने खारिज कर दी

सीओ जियाउल हक हत्याकांड मामले में बचाव पक्ष को मुकदमे से जुड़े दस्वावेज दिये जाने की अर्जी कोर्ट ने खारिज कर दी है. अपर सत्र न्यायाधीश प्रेम प्रकाश ने ये अर्जी खारिज की है.

etv bharat
सीओ जियाउल हक हत्याकांड

By

Published : May 27, 2022, 9:24 PM IST

लखनऊः कुंडा के सीओ जियाउल हक हत्याकांड के मामले में अपर सत्र न्यायाधीश प्रेम प्रकाश ने बचाव पक्ष के उस प्रार्थना पत्र को खारिज कर दिया है. जिसमें मुकदमे से जुड़े तमाम दस्तावेज दिलाए जाने की मांग की गई थी. अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 31 मई की तिथि नियत की है. साथ ही ये भी टिप्पणी की है कि बचाव पक्ष ने ये प्रार्थना पत्र मात्र विचारण को विलम्बित करने के उद्देश्य से दाखिल किया है.

सीबीआई की ओर से प्रार्थना पत्र का विरोध करने हुए विशेष लोक अभियोजक के पी सिंह का तर्क था कि इसी प्रकार का एक अन्य प्रार्थना पत्र पूर्व में भी दाखिल किया गया था. इसके अलावा अभियोजन जिन दस्तावेजों पर विश्वास करता है. उन्हें आरोपियों को धारा 207 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत नियमानुसार 1 अक्टूबर 2013 को ही प्रदान किया जा चुका है. प्रार्थना पत्र के विरोध में ये भी दलील दी गई है कि एक अन्य प्रार्थना पत्र 294 दंड प्रक्रिया संहिता और धारा 227 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत बचाव पक्ष द्वारा 10 जून 2015 को न्यायालय में दिया गया था. दिसे सुनवाई के उपरांत 17 जुलाई 2015 को खारिज कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- ताजनगरी! दिनदहाड़े युवक-युवती को तेजधार हथियार से काटा, मचा हड़कंप

सीबीआई की ओर से कहा गया है कि इस विचारण को सर्वोच्च न्यायालय ने चार महीने के अंदर निस्तारित करने का आदेश दिया है. जिसमें से एक महीने बीत चुका है. इसके अलावा अभियोजन की ओर से 27 गवाह पेश किये जा चुके हैं. अगला गवाह सर्वेश कुमार मिश्रा परीक्षित हो रहा है. अदालत ने 31 मई 2022 की तिथि तय करते हुए कहा है कि नियत तिथि पर गवाह को पेश किया जाये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details