उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बसपा सांसद के खिलाफ जांच में लापरवाही बरतने पर सीओ निलंबित - mp atul rai accused of rape

वाराणसी के भेलूपुर के सीओ अमरेश कुमार सिंह बघेल को निलंबित कर दिया गया. उन पर एक जांच में आरोपी सांसद और उनके सहयोगी को लाभ पहुंचाने का आरोप है. जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया.

lucknow
वाराणसी में तैनात सीओ अमरेश कुमार निलंबित

By

Published : Dec 31, 2020, 4:17 AM IST

लखनऊः प्रदेश की योगी सरकार इन दिनों जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. जिसके चलते किसी भी कीमत पर न तो अपराधियों को बख्शा जा रहा है, ना ही भ्रष्ट अधिकारियों को. ऐसे ही एक मामले में बुधवार को वाराणसी के भेलूपुर के सीओ अमरेश कुमार सिंह बघेल को निलंबित कर दिया गया.

सीओ के खिलाफ कार्रवाई
वह क्राइम ब्रांच में तैनात थे. सीओ पर आरोप था, कि घोसी से बसपा सांसद अतुल राय के खिलाफ लंका थाने में दर्ज दुष्कर्म के मुकदमे की जांच में उन्हें अनुचित लाभ पहुंचाने की कोशिश की. इस मामले की जब जांच कराई गई, तो आरोप सही पाये गये. जिसके बाद अब उनके खिलाफ शासन स्तर से कार्रवाई हुई है और उन्हें निलंबित कर दिया गया है.

क्या है पूरा मामला
वाराणसी में तैनात सीओ अमरेश कुमार बसपा सांसद अतुल राय और सुधीर सिंह के खिलाफ दर्ज मामले में जांच कर रहे थे. आरोप है कि सीओ ने जो जांच रिपोर्ट लगाई, उससे आरोपियों को अनुचित लाभ मिल रहा था. इसी मामले की शिकायत पर वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रकरण की जांच कराई थी. जांच में सीओ अमरेश कुमार सिंह पर लगाए गये आरोप सही पाये गये. जिसके बाद शासन स्तर से सीओ के खिलाफ कार्रवाई की गई और उन्हें निलंबित कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details