लखनऊः प्रदेश की योगी सरकार इन दिनों जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. जिसके चलते किसी भी कीमत पर न तो अपराधियों को बख्शा जा रहा है, ना ही भ्रष्ट अधिकारियों को. ऐसे ही एक मामले में बुधवार को वाराणसी के भेलूपुर के सीओ अमरेश कुमार सिंह बघेल को निलंबित कर दिया गया.
बसपा सांसद के खिलाफ जांच में लापरवाही बरतने पर सीओ निलंबित
वाराणसी के भेलूपुर के सीओ अमरेश कुमार सिंह बघेल को निलंबित कर दिया गया. उन पर एक जांच में आरोपी सांसद और उनके सहयोगी को लाभ पहुंचाने का आरोप है. जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया.
सीओ के खिलाफ कार्रवाई
वह क्राइम ब्रांच में तैनात थे. सीओ पर आरोप था, कि घोसी से बसपा सांसद अतुल राय के खिलाफ लंका थाने में दर्ज दुष्कर्म के मुकदमे की जांच में उन्हें अनुचित लाभ पहुंचाने की कोशिश की. इस मामले की जब जांच कराई गई, तो आरोप सही पाये गये. जिसके बाद अब उनके खिलाफ शासन स्तर से कार्रवाई हुई है और उन्हें निलंबित कर दिया गया है.
क्या है पूरा मामला
वाराणसी में तैनात सीओ अमरेश कुमार बसपा सांसद अतुल राय और सुधीर सिंह के खिलाफ दर्ज मामले में जांच कर रहे थे. आरोप है कि सीओ ने जो जांच रिपोर्ट लगाई, उससे आरोपियों को अनुचित लाभ मिल रहा था. इसी मामले की शिकायत पर वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रकरण की जांच कराई थी. जांच में सीओ अमरेश कुमार सिंह पर लगाए गये आरोप सही पाये गये. जिसके बाद शासन स्तर से सीओ के खिलाफ कार्रवाई की गई और उन्हें निलंबित कर दिया गया.