उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किशोरी के आत्महत्या प्रकरण में लखीमपुर खीरी के पलिया सीओ आदित्य कुमार Suspended, अरविंद वर्मा संभालेंगे चार्ज - Police News

लखीमपुर खीरी में अश्लील वीडियो वायरल होने से आहत किशोरी की आत्महत्या के मामले इंस्पेक्टर के बाद अब सीओ पलिया को भी सस्पेंड (Suspended) कर दिया गया है. पीएस आदित्य कुमार सीओ पलिया लखीमपुर खीरी को निलंबित करने के बाद पीपीएस अरविंद वर्मा सीओ पलिया बनाए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 11, 2023, 7:34 AM IST

लखनऊ :लखीमपुर खीरी में लव जिहाद को लेकर किशोरी की आत्महत्या का मामले में सीओ पलिया के खिलाफ चल रही जांच पर शासन ने कार्रवाई की है. पीपीएस आदित्य कुमार सीओ पलिया लखीमपुर खीरी को सस्पेंड कर दिया गया है. पीपीएस अरविंद वर्मा नए सीओ पलिया बनाया गया है.


लखीमपुर खीरी के संपूर्णानगर में आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने से 17 वर्षीय किशोरी ने आत्महत्या कर ली थी. अब इस मामले में एक और नया मोड़ सामने आया है. दरअसल इस मामले में एसओ के बाद अब सीओ पलिया आदित्य कुमार को भी सस्पेंड कर दिया गया है. उनके खिलाफ जांच चल रही थी, जिसमें उनकी लापरवाही पाई गई है. शासन ने उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है. इस मामले में शासन से हुई कार्रवाई में इंस्पेक्टर संपूर्णानगर पहले ही सस्पेंड किए जा चुके है.

बता दें, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के संपूर्णानगर में एक 17 वर्षीय किशोरी का शव घर में लटका मिला था. बताया जा रहा है कि मामला लव जिहाद से जुड़े था. दूसरे समुदाय के युवक ने किशोरी का आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर दिया. इसके बाद किशोरी ने यह कदम उठाया और आत्महत्या कर ली. घटना के बाद परिजन बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ रोड पर नारेबाजी करने लगे. दूसरे समुदाय का आरोपी युवक होने के कारण भीड़ उग्र हो गई. ग्रामीणों के साथ बजरंग दल के युवा भी मौके पर पहुंचे. भीड़ ने आरोपी की दुकान में तोड़फोड़ कर दी. दुकान से सामान निकालकर जला दिया गया. इसके बाद पहुंची पुलिस ने मामला संभालना की प्रयास किया, लेकिन भीड़ ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया. जब मामला कंट्रोल से बाहर होने लगा तब पुलिस ने लाठीचार्ज करके भीड़ को खदेड़ा.

यह भी पढ़ें : यूपी में 21 IPS और PPS अधिकारियों का तबादला

लखीमपुर खीरी में बवाल: किशोरी की मौत पर भीड़ ने लव जिहाद के आरोपियों की दुकानें फूंकीं, इंस्पेक्टर सस्पेंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details