लखनऊः डीजल, पेट्रोल और सीएनजी (CNG) की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी है. 83.80 रुपए प्रति किलो में मिलने वाली कंप्रेस्ड नेचुरल गैस रात 12 बजे के बाद 85.80 रुपए में प्रति किलो मिलेगी. ऐसे में सोमवार की सुबह जब सीएनजी वाहन चालक अपने वाहन में सीएनजी भरवाने जाएंगे तो उन्हें दो रुपए महंगी गैस खरीदनी पड़ेगी.
CNG के दामों में दो रुपए की बढ़ोतरी, नई दरें रात 12 बजे से लागू - compressed natural gas
सीएनजी के दामों में दो रुपए की बढ़ोतरी की गई है. नई दरें रविवार रात 12 बजे से लागू होंगी.
लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश में सोमवार सुबह से सीएनजी वाहन चालकों को सीएनजी भरवाते समय अपनी जेब और भी ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी. प्रति एक किलो सीएनजी पर दो रुपए बढ़ाए गए हैं. पेट्रोल और डीजल के बाद सीएनजी की बढ़ोत्तरी ने आम जनता को झटका दिया है.
सीएनजी की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर लखनऊ ऑटो रिक्शा थ्री व्हीलर संघ की तरफ से परिवहन विभाग में किराया बढ़ाने का प्रस्ताव दिया जा चुका है, वहीं, ओला उबर कैब एसोसिएशन की तरफ से भी बढ़ रही कीमतों को लेकर जल्द से जल्द किराए में बढ़ोतरी की मांग की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप