लखनऊ: मंहगाई के चलते यूपी सरकार ने राजधानी में सीएनजी व पीएनजी पाइप लाइन के विस्तार का निर्णय लिया है. इसके अंतर्गत मड़ियांव के दुबग्गा से होते हुए बिठौली क्रॉसिंग तक सीएनजी-पीएनजी पाइप लाइन का विस्तार किया जाएगा.
प्रोजेक्ट मैनेजर संदीप कुमार का बयान बता दें कि यूपी सरकार का यह प्रोजेक्ट काफी समय से लंबित पड़ा हुआ था. इसके बाद इस काम की जिम्मेदारी सरकार ने अलीगढ़ की कंपनी मानसी गंगा को दी. पीडब्ल्यूडी और सिंचाई विभाग से कागजी खानापूर्ति करने के बाद प्रोजेक्ट मानसी गंगा कंपनी को सौंप दिया गया.
कंपनी को दो माह में काम खत्म करके देने की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, इस प्रोजेक्ट के जरिये करीब 50 लाख लोगों को लाभ होगा. सस्ती दरों में घरेलू गैस व गाड़ियों के लिए उपयोगी सीएनजी गैस सरकार की तरफ से उपलब्ध कराई जाएगी. इससे महंगाई की मार झेल रहे आम जनमानस को राहत मिलेगी.
बता दें कि सीएनजी व पीएनजी पाइपलाइन विस्तार का काम शुरू कर दिया गया है. दुबग्गा चौराहे से होते हुए गोमती नदी के पुल के जरिए आगे की तरफ दोनों पाइप लाइनों को बढ़ाया जा रहा है. बिठौली क्रॉसिंग से होते हुए पीएनजी व सीएनजी गैस पूरे क्षेत्र में आसानी से पहुंच जाएगी. इससे बढ़ती महंगाई से लोगों को राहत मिलेगी. बता दें कि यह कार्य तकरीबन दो माह में पूरा कर लिया जाएगा.
आसानी से लोगों को मिलेगी पीएनजी गैस
लगातार घरेलू गैस व पेट्रोल के दाम आसमान छूने लगे हैं. इसके चलते उत्तर प्रदेश सरकार अब लोगों को राहत पहुंचाने का प्रयास कर रही है. इस दिशा में राजधानी लखनऊ के गोमती नगर, हजरतगंज महानगर समेत दर्जनों रिहायशी इलाकों में सीएनजी और पीएनजी गैस की की सुविधा सरकार देने जा रही है.
इसके चलते शहर से सटे हुए मड़ियाव, जानकीपुरम, काकोरी ठाकुरगंज, गुडंबा सहित आधा दर्जन क्षेत्रों में सीएनजी व पीएनजी पाइप लाइन का विस्तार किया जा रहा है. पेट्रोल व घरेलू रसोई के बढ़ते दामों से आम लोगों पर लगातार खर्चों का बोझ बढ़ रहा था. इसको ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया है. सीएनजी व पीएनजी का उपयोग कर राजधानीवासी अपने पैसों का बचत कर सकेंगे.
सीएनजी व पीएनजी गैस के आज के भाव
इन दिनों पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर गया है तो डीजल का दाम भी 100 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. वहीं, घरेलू गैस की बात करें तो घरेलू गैस के दाम लगभग एक हजार रुपये है. इसका सीधा असर देश व प्रदेश की जनता पर पड़ रहा है.
वहीं, गैस सिलेंडर के रेट बढ़ने से लोगों के घर का बजट बिगड़ गया है. इसे देखते हुए ही उत्तर प्रदेश सरकार ने सीएनजी व पीएनजी पाइप लाइनों के विस्तार का निर्णय लिया है. इससे घरेलू गैस पीएनजी आसानी से सस्ते दाम में लोगों को मिल सकेगी. बता दें कि वर्तमान में सीएनजी गैस करीब 64 रुपये प्रति किलो है. वहीं, पीएनजी गैस करीब 36 रुपये प्रति किलो है.
यह भी पढ़ें -यूपी : सिर्फ 1 हजार रुपये में मलिन बस्ती के लोगों को मिलेगा घर
वहीं, प्रोजेक्ट मैनेजर संदीप कुमार ने ईटीवी भारत के संवाददाता से बातचीत में बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने मानसी गंगा को सीएनजी और पीएनजी पाइप लाइन के विस्तार की जिम्मेदारी दी है. इसका काम लगभग दो महीमे में पूरा करना है. इसे लेकर दुबग्गा होते हुए बिठौली क्रॉसिंग पर पाइप लाइन का विस्तार किया जा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप