उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएमएस महानगर परिसर को किया गया सील, शासन के आदेश के बाद भी खुला था स्कूल - लखनऊ का समाचार

सिटी मोंटेसरी स्कूल की महानगर शाखा को सील कर दिया गया. यहां कोविड-19 के मरीज मिलने के बाद ये कार्रवाई की गयी है. जोनल अधिकार जोन-3 और एसीएम-5 के नेतृत्व में नगर निगम के स्टाफ ने ये कार्रवाई की.

सीएमएस महानगर परिसर को किया गया सील
सीएमएस महानगर परिसर को किया गया सील

By

Published : Mar 25, 2021, 3:36 PM IST

लखनऊः सिटी मोंटेसरी स्कूल की महानगर शाखा को सील कर दिया गया. यहां कोविड-19 के मरीज मिलने के बाद ये कार्रवाई की गयी है. जोनल अधिकार जोन-3 और एसीएम-5 के नेतृत्व में नगर निगम के स्टाफ ने ये कार्रवाई की. मौके पर पुलिस बल मौजूद है. बच्चों और स्टॉफ को बाहर निकाल कर सील किया गया. संक्रमित मरीजों की संख्या की अभी पुष्टि नहीं हो पायी है. स्कूल प्रशासन का कहना है कि एक मरीज मिलने की बात सामने आ रही है.

सिटी मोंटेसरी स्कूल को किया गया सील

स्कूल बंद करने का था आदेश

कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुये शासन की ओर से आगामी 31 मार्च तक कक्षा 1 से 12 तक सभी के अवकाश की घोषणा कर दी गयी थी. स्कूल प्रशासन की ओर से भी इस संबंध में आदेश जारी किये जा चुके हैं. कक्षा 9 से 12 तक के लिये गुरुवार से अवकाश शुरू हो गया है. शासन के निर्देशानुसार आज छात्रों को स्कूल में नहीं बुलाना चाहिये था. इस पर स्कूल प्रशासन का कहना है कि आज से स्कूल बंद हो रहा था. कुछ छात्रों को इसकी जानकारी नहीं हो पायी. इसलिये वो आ गये.

ऑनलाइन क्लासेज को दी है छूट

शासन ने 24 से 31 मार्च तक आठवीं तक और 25 से 31 मार्च तक 9 से 12 वीं तक की कक्षायें बंद करने के आदेश दिये हैं. हालांकि स्कूलों को ऑनलाइन क्लासेज संचालित करने की अनुमति भी दी गयी है. इसके बावजूद छात्रों को स्कूल में बुलाये जाने और उसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों के पाये जाने से प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details