लखनऊ: प्रभारी अधिकारी कोविड-19 के आदेशों को दरकिनार कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मरीजों से अधिक पैसा लेने वाले अस्पतालों के खिलाफ प्राथमिकी नहीं दर्ज कराई. इसे गंभीरता से लेते हुए प्रभारी अधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी है.
दर्ज होनी थी प्राथमिकी
प्रभारी अधिकारी कोविड-19 डॉ. रोशन जैकब ने जेपी हॉस्पिटल कुर्सी रोड में फाइल हॉस्पिटल गोमती नगर तथा देवना हॉस्पिटल फैजाबाद रोड का पिछले दिनों निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान उन्होंने यह पाया कि संबंधित अस्पतालों ने सरकार द्वारा निर्धारित दर से अधिक मरीजों से वसूली की. इस मामले में उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ को संबंधित अस्पतालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवा के आख्या तलब की थी.