उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अस्पतालों पर दर्ज नहीं हुई प्राथमिकी, सीएमओ को विभागीय कार्रवाई की चेतावनी - लखनऊ ताजा समाचार

राजधानी लखनऊ में प्रभारी अधिकारी कोविड-19 डॉ. रोशन जैकब ने अस्पतालों के निरीक्षण के दौरान देखा कि संबंधित अस्पताल सरकार द्वारा निर्धारित दर से अधिक मरीजों से वसूली कर रहे हैं. इस मामले में उन्होंने प्राथमिकी दर्ज करवा के आख्या तलब की थी. कार्रवाई न होने पर उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी है.

डॉ. रोशन जैकब
डॉ. रोशन जैकब

By

Published : May 17, 2021, 10:43 PM IST

लखनऊ: प्रभारी अधिकारी कोविड-19 के आदेशों को दरकिनार कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मरीजों से अधिक पैसा लेने वाले अस्पतालों के खिलाफ प्राथमिकी नहीं दर्ज कराई. इसे गंभीरता से लेते हुए प्रभारी अधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी है.

दर्ज होनी थी प्राथमिकी
प्रभारी अधिकारी कोविड-19 डॉ. रोशन जैकब ने जेपी हॉस्पिटल कुर्सी रोड में फाइल हॉस्पिटल गोमती नगर तथा देवना हॉस्पिटल फैजाबाद रोड का पिछले दिनों निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान उन्होंने यह पाया कि संबंधित अस्पतालों ने सरकार द्वारा निर्धारित दर से अधिक मरीजों से वसूली की. इस मामले में उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ को संबंधित अस्पतालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवा के आख्या तलब की थी.

इस मामले में डॉक्टर जैकब ने सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र भेजकर उन्हें आगाह किया कि अभी तक इस मामले में की गई कार्रवाई से उन्हें अवगत नहीं कराया गया है. डॉक्टर जैकब ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा है कि तीनों अस्पतालों के खिलाफ सोमवार को ही प्राथमिकी दर्ज कराकर उन्हें सूचित करें अन्यथा उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया जाएगा. इस संदर्भ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका फोन नहीं उठा.

इसे भी पढें-कन्नौज के महादेवी घाट पर तीन माह में 3 हजार से ज्यादा शवों का हुआ अंतिम संस्कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details