लखनऊ :मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) आफिस के एक विवादित अफसर का नया कारनामा सामने आया है. इस बार अफसर ने महिला स्वास्थ्यकर्मी पर गाइड लाइन को दरकिनार कर अधिक भुगतान किए जाने का दबाव बनाया है. महिला स्वास्थ्यकर्मी के मना किया करने पर भड़के अफसर ने महिला का सिर फोड़ने की धमकी दी है. महिला स्वास्थ्यकर्मी ने मामले की लिखित शिकायत सीएमओ से की है. मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं.
सीएमओ आफिस में एनएचएम के तहत संविदा पर अर्बन हेल्थ कॉर्डिनेटर महिला तैनात है. एनएचएम- एनयूएचएम के जिला नोडल अफसर डॉ. आएन सिंह हैं. आरोप है कि डाॅ. आरएन सिंह ने महिला स्वास्थ्यकर्मी पर पेट्रोल मद का भुगतान गाइड लाइन से अधिक किए जाने का दबाव बनाया. जबकि प्रति माह चार हजार रुपये भुगतान का नियम है. महिला स्वास्थ्यकर्मी ने अधिक भुगतान करने से मना कर दिया. इस पर नोडल अफसर भड़क उठे और महिला स्वास्थ्यकर्मी से अभद्रता करते हुए उसका सिर फोड़ने की धमकी दी. सार्वजनिक अभद्रता किए जाने से महिला स्वास्थ्यकर्मी आहत हुई. महिला ने इसकी शिकायत सीएमओ से की है. सीएमओ ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. सीएमओ डॉ. मनोज के मुताबिक दोनों पक्षों के बयान दर्ज होने बाद आगे की कार्रवाई होगी.
गेटेड कॉलोनी में नोडल ने एलॉट किया था भवन :हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के नोडल ने मड़ियांव के सत्यलोक गेटेड कॉलोनी में स्वास्थ्यकर्मी के घर पर केंद्र खुलवाया था. इसे लेकर विभाग की खूब फजीहत हुई. शासन से रिपोर्ट तलब हुई तो नोडल को जांच अधिकारी बना दिया गया. जांच अधिकारी ने मामले में लीपापोती करके अपनी रिपोर्ट शासन को भेज दी.