लखनऊ: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय भटनागर ने मंगलवार को नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुग्गामाऊ और खड्गापुर में 18 से 44 वर्ष और 45 वर्ष से अधिक के लोगों के लिए चल रहे टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को कोविड-19 का टीकाकरण कराने के लिए भी प्रेरित करना है, क्योंकि कोरोना से बचाव के लिए एकमात्र कारगर उपाय कोविड-19 का टीकाकरण ही है. सीएमओ ने यहां पर दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का भी जायजा लिया.
'प्रसवपूर्व हों जांचें'
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि अब कोरोना संक्रमण कम हो रहा है. गर्भवतियों की प्रसवपूर्व जांचें होनी चाहिए. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत उच्च खतरे वाली गर्भवती की पहचान कर उन्हें संदर्भित करना आदि सेवाएं समुदाय को उपलब्ध हों यह सुनिश्चित कराना है. साथ ही केंद्र पर आने वाले लोगों को परिवार नियोजन के साधनों की जानकारी देने के साथ उन्हें साधन अपनाने के लिए भी प्रेरित करना है. इसके अलावा गर्भवती महिलाओं और छूटे हुए बच्चों का नियमित टीकाकरण करना है. समुदाय के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों यह सुनिश्चित करना है.
'सावधानी बरतना न छोड़ें'
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण कम होने का मतलब यह नहीं कि हम सावधानी बरतना छोड़ दें. यह अभी खत्म नहीं हुआ है. टीका लगवाने के बाद भी हमें सावधानी बरतनी है. इसका मतलब है घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाए रहना है. बाहर निकलने पर दो गज की दूरी का पालन करें. बार-बार अपने हाथ साबुन और पानी से 40 सेकेंड तक या एल्कोहोल युक्त सैनिटाइजर से सैनिटाइज करते रहें. इस दौरान उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मिलिंद वर्धन, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) सतीश यादव, इंदिरा नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सा अधीक्षिका डॉ. रश्मि गुप्ता मौजूद रहीं.
पढ़ें:कोवीशील्ड की 10,000 डोज गायब, वैक्सीन मंगवाने वाला अस्पताल भी लापता
बुखार से मरीज की मौत
इन दिनों शहर में डेंगू के मरीज भी लगातार बढ़ रहे हैं. राजधानी के फैजुल्लागंज इलाके में तेजी से डेंगू फैल रहा है. वहीं मंगलवार को फैजुल्लागंज के गायत्री नगर में 19 वर्षीय युवक फिरोज की बुखार से मौत हो गई. आस-पड़ोस और घर वालों का कहना है कि डेंगू के मरीज इस समय तेजी से बढ़ रहें हैं. साफ-सफाई के लिए नगर निगम के कर्मचारी नहीं आते हैं. अब तक इलाके में 7 डेंगू के मरीज मिले हैं. वहीं, मंगलवार को एक युवक की मौत हो गई.