उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुखार, उल्टी-दस्त, पेट दर्द के मरीजों के लिए अस्पतालों में बेड करें आरक्षित: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक - Deputy CM Brajesh Pathak on health services

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने सोमवार को सभी जिलों के सीएमओ और अस्पताल के सीएमएस के साथ लखनऊ में बैठक (CMO and CMS Meeting in Lucknow) की. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में बुखार, उल्टी-दस्त, पेट दर्द के मरीजों के लिए बेड आरक्षित करें.

Etv Bharat
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक CMO and CMS Meeting in Lucknow Deputy CM Brajesh Pathak Deputy CM Brajesh Pathak on health services स्वास्थ्य सेवाओं पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

By

Published : Jun 20, 2023, 10:48 AM IST

लखनऊ :गर्मी से होने वाली बीमारियों से पीड़ितों के उपचार के पुख्ता इंतजाम किये जाएं. सभी सरकारी अस्पतालों में जरूरत के हिसाब से बेड आरक्षित किये जाएं. इमरजेंसी में तीन से चार बेड ऐसे मरीजों के लिए आरक्षित करें, ताकि रोगियों को उपचार के लिए इंतजार न करना पड़े. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सोमवार को सभी जिलों के सीएमओ और अस्पताल के सीएमएस को बैठक (CMO and CMS Meeting in Lucknow ) के दौरान निर्देशित किया.

अलग हो इन मरीजों का वार्ड:स्वास्थ्य सेवाओं परडिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक(Deputy CM Brajesh Pathak on health services) ने सरकारी अस्पतालों में डायरिया, उल्टी, बुखार, पेट दर्द समेत दूसरी समस्याओं से पीड़ितों को तत्काल उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. लक्षणों के आधार पर मरीजों को अलग वार्ड में भर्ती किया जाए. इसके लिए प्रत्येक अस्पताल की इमरजेंसी में बेड आरक्षित हो‌. साथ ही 10 से 15 बेड का अलग वार्ड बनाया जाये, ताकि मरीजों की निगरानी ठीक से की जा सके.

आईसीयू में भी कम से कम दो बेड रिर्जव रखें. ग्लूकोज, उल्टी, पेट दर्द, गैस संबंधित बीमारियों के उपचार की दवाओं का स्टॉक जुटा लें. सभी अस्पतालों में रोगियों को गर्मी से बचाव का इंतजाम करें. पंखे, कूलर, एयर कंडीशन आदि की व्यवस्था दुरुस्त रखें. वॉटर कूलर पर्याप्त मात्रा में लगाये जाएं, ताकि रोगियों को ठंडे व स्वच्छ पानी के लिए परेशान न होना पड़े.

बलिया मामले में रिपोर्ट का इंतजार: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि बलिया प्रकरण की जांच कराई जा रही है. विशेषज्ञों की टीम विभिन्न पहलुओं की पड़ताल कर रही हैं. रिपोर्ट के आधार पर आगे के कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल हीट वेव से निपटने की पुख्ता तैयारी है. एडवाइजरी जारी कर दी गई है. डॉक्टर-कर्मचारियों को अलर्ट मोड में रहने की हिदायत दी गई है.

ये भी पढ़ें- भारी बारिश व गरज चमक के साथ चलेगी तेज हवा तो कहीं लू की चेतावनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details