लखनऊ : इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) द्वारा कॉस्ट एंड मैनेजमेंट एकाउंटेंट (सीएमए) कोर्स के फाइनल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया है. इसमें राजधानी के 32 छात्र-छात्राएं इंटरमीडिएट और 19 फाइनल मॉड्यूल को पास कर लखनऊ का नाम रोशन किया है.
सीएमए में हासिल की सफलता. सीएमए के विकास श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा में लखनऊ के 532 छात्र-छात्राएं इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल हुए थे. जिसमें से 199 फाइनल के परीक्षा में बैठे थे. जिसमें से इंटरमीडिएट में रक्षित खेतान को (533/800) ऑल इंडिया रैंक छठवीं हासिल करने में सफल रहे है. वहीं प्रबल गोंड को ऑल इंडिया रैंक 38वीं मिली है. श्रद्धा सिंह ने फाइनल परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 41वीं रैंक हासिल की है.
सीएमए में हासिल की सफलता. सीएमए के विकास श्रीवास्तव के अनुसार सीएमए फाइनल में अभय अवस्थी, गौरव कुमार प्रजापति, सोनाली गुलाटी, कीर्ति गुप्ता, अर्णव सिंह, ऋषभ मिश्रा, राजेंद्र प्रसाद, वर्तिका राय, निहारिका गुप्ता, श्वेता श्रीवास्तव, जसवीन कौर, मोहम्मद अकरम रिजवान, श्रेया भसीन, जाबिर हुसैन खान, नीरज कुमार, विष्णु कुमार झा, अरुण कुमार, संदीप बाथम का नाम शामिल है. इंटरमीडिएट में रोहित सिंह, शुभम कुमार जायसवाल, शिवेंद्र विक्रम सिंह, अविनाश कुमार, प्राची गुप्ता, अभिषेक चौहान, खुशी अग्रवाल, पार्थ मिश्रा, अभिषेक खत्री, दिव्यांशु तिवारी, अभिषेक शुक्ला, श्रेया सारिका सिंह, आनंद मोहन, मानसी जे. ओशी, कपिल श्रीवास्तव, हर्षित शुक्ला, मनोज कुमार मौर्य, उत्सव कुमार डालमिया, सपना यादव, आयुष सिंह, भावना बिष्ट, सौर्य पांडे, साहिल चड्ढा, अंशिका गुप्ता, शशांक पांडे, वसुंधरा, प्रबल गोंड, रक्षित खेतान, कुशाग्र नैय्यर, हर्षिता टंडन, अंतरा सी. हौधरी, सौरभ यादव पास हुए हैं.
यह भी पढ़ें : ICAI ने जारी किए नतीजे, 26 होनहार सीएमए बनने में हुए सफल