लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी को पत्र लिखकर सरकार द्वारा कोरोना को लेकर किए जा रहे कार्यों के बारे में अवगत कराया. दो दिन पूर्व लिखे गए रामगोविंद चौधरी के पत्र का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत करते हुए कहा कि आपने कोविड-19 महामारी से उत्पन्न संकट के संबंध में अपने विचारों से अवगत कराया है. आपने इस अत्यंत गंभीर महत्वपूर्ण एवं ज्वलंत विषय पर अपने विचार साझा किए गए हैं. मैं आपके इस भाव का हृदय से स्वागत करता हूं.
सीएम योगी ने रामगोविंद चौधरी को लिखे पत्र में कहा "मैं आपको अवगत कराना चाहता हूं कि यूपी की आबादी यूरोप के सबसे बड़े देशों जैसे फ्रांस, यूनाइटेड किंग्डम, इटली और स्पेन की संयुक्त आबादी से भी अधिक है. एक तरफ जहां इन देशों में संक्रमण संख्या आठ लाख से अधिक है. एक लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व संवेदनशीलता दूरदर्शिता और साहसिक निर्णय से उत्तर प्रदेश में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 2969 है."