उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रचार पर प्रतिबंध के बाद सीएम योगी पहुंचे हनुमान सेतु मंदिर, किए बजरंगली  के दर्शन - राजनाथ सिंह

लखनऊ सीट से भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह आज अपना नामांकन भरेंगे. इसके लिए कार्यक्रम पहले से ही निर्धारित कर लिया गया था. इसके तहत सीएम योगी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह हनुमान सेतु मंदिर में पूजा करते और फिर नामांकन कर जनसभा को संबोधित करते. अब प्रचार पर रोक के बाद सीएम योगी ऐसा नहीं कर सकेंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को हनुमान सेतु स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे.

By

Published : Apr 16, 2019, 10:37 AM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को हनुमान सेतु स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे. सीएम ने यहां बजरंगबली के दर्शन-पूजन किए. सीएम योगी सुबह करीब 8:50 बजे पर मुख्यमंत्री आवास से निकलकर सीधे हनुमान सेतु पहुंचे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को हनुमान सेतु स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे.

चुनाव प्रचार पर रोक के बाद हनुमान सेतु मंदिर पहुंचे हैं सीएम योगी...

  • लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान एक सभा में सीएम योगी ने अली और बजरंगबली को लेकर विवादित बयान दिया था.
  • चुनाव आयोग ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए तीन दिन के लिए सीएम योगी के चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगा दिया है.
  • सीएम योगी आदित्यनाथ तीन दिनों तक न तो कोई जनसभा कर सकेंगे और न ही किसी भी प्रकार का चुनाव प्रचार कर पाएंगे.

मंगलवार के दिन शुरुआत में वह सबसे पहले बजरंगबली के दर्शन करने पहुंचे. पूर्व के कार्यक्रम के अनुसार सीएम योगी को आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह के लखनऊ में नामांकन और नगीना लोकसभा क्षेत्र व फतेहपुर सीकरी में जनसभाएं करनी थीं, लेकिन प्रतिबंध लगने के बाद वह कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो पाएंगे. वहीं, हनुमान सेतु मंदिर में गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी पहुंचे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details