लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजरंग बाण की पंक्तियों के साथ प्रदेशवासियों को जेष्ठ मास के प्रथम बड़े मंगल की शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके कहा कि 'बेगि हरो हनुमान महाप्रभु जो कछु संकट होय हमारो, को नहिं जानत है जग में कपि संकटमोचन नाम तिहारो'.
सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को दी बड़े मंगल की शुभकामनाएं - लॉकडाउन 3.0
प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने जेष्ठ मास के प्रथम बड़े मंगलवार की सभी भक्तों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने बधाई संदेश में सभी की मनोकामना पूर्ण करने के लिए प्रभु से कामना की है.
सीएम योगी आगे लिखते हैं कि जेष्ठ मास के प्रथम बड़े मंगलवार की सभी भक्तों को बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं. बजरंगबली से प्रार्थना है कि वह आप सभी की मनोकामना को पूर्ण करें.
लॉकडाउन की वजह से नहीं हुए बड़े मंगल के कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को लक्ष्मण नगरी भी कहा जाता है. लक्ष्मण नगरी में भगवान राम के अनन्य भक्त हनुमान की जेष्ठ मास में विशेष पूजा अर्चना की जाती है. शहर के हर गली मोहल्ले में भंडारे का आयोजन होता है, लेकिन लॉकडाउन के कारण इस बार कोई आयोजन तो नहीं हो रहे हैं, लेकिन लोग अपने-अपने घरों में बजरंग बली की आराधना कर रहे हैं.