लखनऊ: मंगलवार से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. परीक्षाएं शुरू होने से पहले सीएम योगी ने विद्यार्थियों को ट्वीट के माध्यम से सफलता का आशीर्वाद दिया.
सीएम योगी ने ट्वीट कर विद्यार्थियों को परीक्षाओं के लिए दी शुभकामनाएं - यूपी बोर्ड की परीक्षा 2020
उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. परीक्षा शुरू होने से पहले सीएम योगी ने विद्यार्थियों को ट्वीट के माध्यम से सफलता का आशीर्वाद दिया.
सीएम योगी.
सीएम योगी ने लिखा-
प्यारे युवा मित्रों, आज से UP Board की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. आप सबने वर्ष भर मेहनत और लगन से पढ़ाई की है. आत्मविश्वास के साथ प्रसन्न चित्त से प्रश्नों के उत्तर बिना तनाव के दीजियेगा. मुझे विश्वास है मेहनत रंग लाएगी और सफलता आपके कदम चूमेगी. सभी को आशीर्वाद के साथ शुभकामनाएं.