लखनऊ :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्रिसमस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने गुरुवार को जारी एक शुभकामना संदेश में कहा कि यह पर्व जरूरतमंदों की मदद करने तथा मिल-जुलकर खुशियां बांटने का संदेश देता है. मुख्यमंत्री ने क्रिसमस के समस्त आयोजनों में कोविड-19 के प्रोटोकाॅल तथा सोशल डिस्टेसिंग का पूर्ण पालन करने की अपील की है.
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी क्रिसमस की शुभकामनाएं - क्रिसमस की शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्रिसमस के मौके पर प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि यह पर्व मिल जुलकर खुशियां बांटने का संदेश देता है.
सुरक्षा के होंगे व्यापक इंतजाम
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने क्रिसमस-डे व नववर्ष पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमर कस ली है. डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी, एसएचओ व एडिशनल एसएचओ को त्योहार को सकुशल निपटाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही भीड़भाड़ वाले इलाके, शॉपिंग मॉल, चर्च, मंदिर व मस्जिद के पास सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी करने के निर्देश दिए हैं. वहीं महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी महिला पुलिस को लगाया गया है. उन्होंने सिविल ड्रेस में भी पुलिस फोर्स को लगाया है, जो हुड़दंगियों व शराब पीकर हंगामा करने वालों पर नजर रखेगी.