उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन की दी शुभकामनाएं - रक्षाबंधन समाचार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को स्तंत्रता दिवस और रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी. उन्होंने देश की आजादी के लिए बलिदान होने वालों को नमन करते हुए कहा कि ऐसे वीर सपूतों को सदैव याद रखा जाएगा.

सीएम योगी (फाइल फोटो).

By

Published : Aug 14, 2019, 11:31 PM IST

Updated : Aug 15, 2019, 9:06 AM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी. जारी बधाई संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह राष्ट्रीय पर्व हमें अमर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान की याद दिलाता है. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें आत्मचिन्तन करने तथा महान देशभक्तों के सपनों एवं लक्ष्यों को प्राप्त करने की प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है.

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का नया सवेरा
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह स्वतंत्रता दिवस देश के लिए विशिष्ट है, क्योंकि जम्मू-कश्मीर राज्य को अभी हाल ही में अनुच्छेद 370 से मुक्ति मिली है. अब यह राज्य विकास की नई गाथा लिखने जा रहा है. इसके अलावा लद्दाख के हर नागरिक को भी अब नया सवेरा देखने को मिल रहा है. भारत की एकता और अखण्डता की दृष्टि से प्रधानमंत्री और केन्द्रीय गृह मंत्री का यह अभूतपूर्व, ऐतिहासिक और साहसिक निर्णय अभिनन्दनीय है.

उत्तर प्रदेश से हुई थी स्वतंत्रता संग्राम की शुरुआत
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की धरती से ही सन् 1857 में स्वतंत्रता संग्राम की शुरुआत हुई थी. आजादी की लड़ाई में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात देशभक्तों और सेनानियों से हम सभी को देशभक्ति के लिए प्रेरणा लेनी चाहिए. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत विश्व में एक महाशक्ति के रूप में स्थापित होने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ चला है. आज हमारा देश विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक है.

रक्षाबंधन पर भी प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
बधाई संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि रक्षाबंधन भाई-बहन के पारस्परिक प्रेम, स्नेह और विश्वास का त्योहार है. यह पर्व कर्तव्य, आत्मीयता, त्याग, सामाजिक एकता और सद्भाव की भावना का प्रतीक है.

Last Updated : Aug 15, 2019, 9:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details