लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी. जारी बधाई संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह राष्ट्रीय पर्व हमें अमर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान की याद दिलाता है. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें आत्मचिन्तन करने तथा महान देशभक्तों के सपनों एवं लक्ष्यों को प्राप्त करने की प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है.
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का नया सवेरा
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह स्वतंत्रता दिवस देश के लिए विशिष्ट है, क्योंकि जम्मू-कश्मीर राज्य को अभी हाल ही में अनुच्छेद 370 से मुक्ति मिली है. अब यह राज्य विकास की नई गाथा लिखने जा रहा है. इसके अलावा लद्दाख के हर नागरिक को भी अब नया सवेरा देखने को मिल रहा है. भारत की एकता और अखण्डता की दृष्टि से प्रधानमंत्री और केन्द्रीय गृह मंत्री का यह अभूतपूर्व, ऐतिहासिक और साहसिक निर्णय अभिनन्दनीय है.