उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी ने दी चैत्र नवरात्र की शुभकामनाएं, लोगों से की घर में रहकर अनुष्ठान करने की अपील - सीएम ने चैत्र नवरात्रि की दी शुभकामनाएं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं. इस दौरान उन्होंने लोगों से घर में धार्मिक अनुष्ठान करने की अपील की है.

cm yogi
सीएम योगी

By

Published : Mar 25, 2020, 2:09 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवरात्र पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग अपने घरों में रहकर मां भगवती की आराधना करें. बाहर निकलने से कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है.

सीएम योगी ने कहा कि जगद्जननी मां जगदंबा की उपासना पर्व 'चैत्र नवरात्र' अखिल विश्व के लिए प्रकृति और शक्ति की आराधना तथा सत्य और संयम के प्रति संकल्पित होने का सुअवसर है. मां से प्रार्थना है कि वह हम सब को आशीर्वाद दें कि हम कोरोना महामारी से लड़ने में अपना योगदान दे सकें, जिससे मानवजाति का कल्याण हो.

आप सभी से अनुरोध है कि समय को देखते हुए और कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु आप सभी लोग नवरात्रि के दौरान अपने घर में ही रहकर धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न करें. इससे इस संक्रामक बीमारी के प्रसार को रोकने में मदद मिलेगी.

इसे भी पढ़ें-रामलला अस्थायी मंदिर में हुए विराजमान, सीएम योगी ने किया पूजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details