उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी का आज 3 जिलों में दौरा, उपचुनाव पर रहेगा फोकस

सीएम योगी सोमवार को तीन जिलों के दौरे पर रहेंगे. वह कानपुर, बाराबंकी और मऊ जिले का दौरा करेंगे. इस दौरान उनका फोकसा विधानसभा उपचुनाव पर रहेगा.

By

Published : Sep 16, 2019, 11:04 AM IST

सीएम योगी आदित्यनाथ.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को कानपुर, बाराबंकी, मऊ जनपद का दौरा करेंगे. मुख्यमंत्री के एजेंडे में वे जिले प्रमुखता से हैं, जिनमें उपचुनाव होने हैं. योगी जिलों में सरकारी योजनाओं को गति देने पर जोर देने के साथ ही संगठन के साथ बैठक कर रणनीति भी बना रहे हैं.

यह है सीएम योगी का कार्यक्रम

  • सीएम योगी सोमवार सुबह 11 बजे कानपुर के लिए रवाना होंगे.
  • कानपुर के काकादेव सेंट्रल पार्क शास्त्री नगर में कई परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे.
  • बड़ी संख्या में लाभार्थियों को वितरित करेंगे प्रमाण पत्र व जनसभा को संबोधित भी करेंगे.
  • दोपहर 1:35 बजे सीएम योगी बाराबंकी पहुंचेंगे.

ये भी पढ़ें: 3 दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर आएंगे सीएम योगी, बॉटलिंग प्लांट का करेंगे लोकार्पण

  • मंडी समिति परिसर बाराबंकी में सीएम योगी एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.
  • इसके बाद सीएम योगी मऊ जिले के दौरे पर भी जाएंगे.
  • मऊ में सीएम विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे.

सीएम योगी मऊ में लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे. सीएम योगी पार्टी पदाधिकारियों व कोर ग्रुप के साथ बैठक में भी शामिल होंगे. इसके बाद वह तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details