लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अगस्त को राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन एवं शिलान्यास के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं. पीएम के आने से पहले एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अयोध्या जाएंगे. यहां सीएम योगी पांच अगस्त को होने वाले कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाने को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश देंगे.
पीएम के आने से पहले शुक्रवार एक बार फिर अयोध्या जाएंगे सीएम योगी
अयोध्या में 5 अगस्त को पीएम मोदी राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन एवं शिलान्यास के लिए आएंगे. पीएम के आने से पहले एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अयोध्या जाएंगे. यहां सीएम योगी पांच अगस्त को होने वाले कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे.
सीएम योगी संतों और महात्माओं से मुलाकात कर आयोजन के बारे में विचार-विमर्श भी करेंगे. श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चर्चा करेंगे. सीएम अयोध्या के विकास को गति देने के लिए अधिकारियों को निर्देशित करेंगे.
दरअसल राम मंदिर निर्माण को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. देश भर के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों से योगदान स्वरूप मिट्टी, धातु या फिर धनराशि दी जा रही है. इसी कड़ी में गुरूवार को ब्रजभूमि की रजतशिला का पूजन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं. मुख्यमंत्री आवास पर शाम छह बजे आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ब्रज के प्रमुख तीर्थों की रज से तैयार की गई रजतशिला का पूजन करेंगे. यह रजतशिला अयोध्या में पांच अगस्त के भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए तैयार की गई है. रजत शिला पूजन कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय संयोजक आचार्य बद्रीश और स्वामी नवलगिरी महाराज के साथ ब्रज के प्रमुख संत मुख्यमंत्री आवास पर मौजूद रहेंगे.