लखनऊ: राजधानी के डफरिन अस्पताल में रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ पल्स पोलियो ड्रॉप पिलाकर अभियान की शुरुआत करेंगे. इसके बाद प्रदेश के सभी जिलों में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की जाएगी. सुबह दस बजे अभियान की शुरुआत होगी.
सीएम योगी कल करेंगे पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत - सीएम योगी पल्स अभियान की शुरुआत करेंगे
राजधानी में कल सीएम योगी पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत करेंगे. इसके तहत 40 लाख बच्चों को पोलियो की ड्रॉप पिलाई जाएगी.
पांच साल तक के बच्चों के लिए पोलियो अभियान
प्रदेश में पांच साल तक के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी. सीएम ने अधिकारियों को सभी तैयारी करने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने कहा कि रविवार यानी 31 जनवरी को प्रदेश में पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा. सभी तैयारियां समय से पूरी करते हुए अभियान को सफलतापूर्वक पूरा किया जाए.
तीन करोड़ 40 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो ड्रॉप
प्रदेश में पोलियो अभियान के तहत पांच वर्ष की आयु तक के तीन करोड़ 40 लाख बच्चों को पोलियो की ड्रॉप पिलाई जाएगी. डीजी फैमिली वेलफेयर डॉ. राकेश दुबे ने बताया कि प्रदेश में पोलियो बूथों की संख्या एक लाख 10 हजार है. साथ ही प्रदेश में घर-घर जाकर पोलियो की ड्रॉप पिलाने के लिए 69 हजार टीमों का गठन किया गया है. प्रदेश में वैक्सीनेटर की संख्या तीन लाख तीस हजार है. पोलियो अभियान के लिए 23 हजार सुपरवाइजर्स, 6500 ट्रांजिट टीम और 1700 मोबाइल टीमों का गठन किया गया है.