उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: जन्माष्टमी पर्व के कार्यक्रम में पुलिस लाइन पहुंचें CM योगी

उत्तर प्रदेश की राजधानी में जन्माष्टमी पर्व पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. कार्यक्रम में मौजूद दर्शकों और कलाकारों को सीएम ने जन्माष्टमी की शुभकामनाए दीं.

जन्माष्टमी पर्व पर पुलिस लाइन पहुंचे सीएम योगी

By

Published : Aug 24, 2019, 12:27 AM IST

लखनऊ:राजधानी के पुलिस लाइन में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. हर वर्ष की भांति इस बार भी भव्य तरीके से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे. राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलित कर इस सांस्कृतिक कार्यक्रम को आगे बढ़ाया.

जन्माष्टमी पर्व पर पुलिस लाइन पहुंचे सीएम योगी

कार्यक्रम में मथुरा से आए कई कलाकारों ने अपनी-अपनी प्रतिभाओं को झांकी के रूप में प्रस्तुत किया. जिस पर खुश होकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 51 हजार रुपये कलाकारों को देने को कहा. सीएम ने कहा कि पुलिस लाइन तो इन लोगों को सम्मानित करेगा ही, लेकिन हमारा भी कुछ फर्ज बनता है. इसलिए छोटी सी भेंट इन कलाकारों को सम्मान पूर्वक दी जाए.

सीएम ने कार्यक्रम में कहीं ये बातें..

  • सीएम ने कहा पिछली सरकार ने 2007 में प्रदेश के सभी पुलिस लाइंस में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर बैन लगा दिया था.
  • प्रदेश के किसी भी जेल में जन्माष्टमी नहीं मनाई जाती थी.
  • हमारी सरकार आते ही सभी जेलों में, सभी पुलिस लाइंस में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाने की शुरुआत की.
  • हमारा यह पर्व बड़े ही सुख की अनुभूति कराता है. सभी में प्रेम सामंजस्य बिठाने का कार्य करता है.
  • सभी शांति और आपसी भाईचारे से त्योहार को मनाएं तो हमारा मानना है कि किसी भी प्रकार की झगड़े की, उत्पात की गुंजाइश ही नहीं रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details