उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: सीएम योगी महापर्व छठ कार्यक्रम में होंगे शामिल, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद - लखनऊ गोमती घाट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छठ पर्व के मौके पर शनिवार अपराह्न करीब 4 बजे गोमती घाट आएंगे. वह घाट पर हो रहे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए एक हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.

सीएम योगी (फाइल फोटो).

By

Published : Nov 2, 2019, 3:23 PM IST

लखनऊ:प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ छठ पर्व के मौके पर आज अपराह्न करीब 4 बजे गोमती घाट आएंगे. घाट पर हो रहे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इससे पहले शनिवार सुबह सीएम योगी ने सभी लोगों को छठ महापर्व की बधाई भी दी है.

जानकारी देते संवाददाता.


1000 पुलिसकर्मियों की तैनाती
जिला और पुलिस प्रशासन ने छठ महापर्व को शांतिपूर्ण मनाने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम कर लिए हैं. जानकारी के मुताबिक 1 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. वहीं घाट पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है.


अस्ताचलगामी सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य
आज शनिवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. व्रती महिलाएं 36 घंटे का निर्जला व्रत रखकर इस पर्व को मनाती हैं. गोमती नदी समेत सभी घाटों पर करीब 10 लाख लोग आज अर्घ्य देने के लिए मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें-सीएम योगी ने दी छठ पर्व की शुभकामनाएं, भोजपुरी में बोले- सबके ऊपर छठ मैया क कृपा बनल रहे


सुबह से की जा रही है तैयारी
जिन लोगों ने व्रत रखा है, वे सुबह से ही वेदी बनाकर उसकी साफ-सफाई में लगी हैं. उनका मानना है कि छठ महापर्व साफ-सफाई का भी पर्व है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details