उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः सीएम से मिलने के लिए तीन तलाक पीड़िताएं हुई रवाना, परेशानियों से कराएंगी अवगत - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों की तीन तलाक पीड़िताओं को सीएम योगी ने मुलाकात के लिए बुलाया है. इसके लिए बुलंदशहर और बरेली से पीड़िताएं सीएम योगी से मिलने लखनऊ के लिए रवाना हो गई. इन महिलाओं को पुरी सुरक्षा के तहत लखनऊ भेजा जा रहा है.

सीएम से मिलने के लिए लखनऊ रवाना हुई तीन तलाक पीड़िताएं.

By

Published : Sep 25, 2019, 12:01 AM IST

लखनऊःयूपी के सीएम तीन तलाक पीड़िताओं से 25 सितंबर को मुलाकात करेंगे. इसके लिए विभिन्न जिलों से महिलाएं लखनऊ के लिए रवाना हो चुकी है. इन महिलाओं को पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक अफसरों की मौजूदगी में सीएम कार्यलय पहुंचाया जाएगा.

सीएम से मिलने के लिए लखनऊ रवाना हुई तीन तलाक पीड़िताएं.

इन जिलों की महिलाएं मिलेंगी सीएम से-

बुलंदशहरः जिले से भी तीन तलाक की 16 पीड़ित महिलाओं को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के लिए लखनऊ भेजा जा रहा है. सीएम के बुलावे पर मंगलवार को तीन तलाक पीड़ित महिलाओं को रिजर्व पुलिस लाइन में बुलाया गया और यहां से कड़ी सुरक्षा में लखनऊ के लिए रवाना किया गया.

बरेलीः प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ 25 सितंबर को ट्रिपल तलाक पीड़िताओं से संवाद करेंगे. मुख्यमंत्री से सीधा संवाद करने के लिए बरेली मंडल से 28 पीड़िताएं मंगलवार को राजधानी लखनऊ के लिए रवाना हुईं. इन तलाक पीड़िताओं का कहना है कि वह सीएम को अपनी व्यथा बताएंगी और रोजगार की गुहार लगाएंगी. इन सभी महिलाओं को कड़ी सुरक्षा के तहत ले जाया जा रहा है.

बता दें की सरकार तीन तलाक पर बने कानून पर महिलाओं से उनकी राय लेंगी. साथ ही उनकी जो समस्याएं हैं उनको सुनकर उनका निवारण करने के उपाय भी तलाशे जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details