उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आज से शुरू होगा 'किसान कल्याण मिशन', सीएम योगी करेंगे शुभारंभ - किसान कल्याण मिशन का शुभारंभ

प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ बुधवार को किसान कल्याण मिशन का शुभारंभ करेंगे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री किसानों से संवाद करेंगे. सीएम योगी इस दौरान केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की भलाई के लिए उठाए कदमों के बारे में अपनी बात रखेंगे.

सीएम योगी करेंगे शुभारंभ
सीएम योगी करेंगे शुभारंभ

By

Published : Jan 5, 2021, 8:11 PM IST

Updated : Jan 6, 2021, 4:59 AM IST

लखनऊ:राज्य में कृषि तथा कृषि आधारित गतिविधियों के विकास से किसानों की आय को दोगुना करने की मुहिम के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार यानी कल लखनऊ के दादूपुर ग्राम में 'किसान कल्याण मिशन' का शुभारंभ करेंगे. राज्य के 825 विकास खंडों में किसान कल्याण मिशन के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. किसान कल्याण मिशन के शुभारंभ को लेकर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत भी मौजूद रहेंगे.

मुख्यमंत्री करेंगे किसानों से संवाद

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री किसानों से संवाद करेंगे. सीएम योगी इस दौरान केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की भलाई के लिए उठाए कदमों के बारे में अपनी बात रखेंगे. किसान कल्याण मिशन के तहत योगी सरकार खेतीबाड़ी के उन्नत तौर-तरीकों को बढ़ावा देगी. किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रगतिशील किसानों की मदद लेगी. इस क्रम में किसानों के लिए स्थानीय स्तर पर होने वाले किसान मेलों और किसान गोष्ठियों में यही प्रगतिशील किसान बाकी किसानों को अपनी सफलता के बारे में बताएंगे. सरकार को उम्मीद है कि उनकी बात सुनकर अन्य किसान भी बेहतर करके खुशहाल होंगे. इसके लिए कृषि विभाग हर जिले से रोल मॉडल के रूप में 100 प्रगतिशील किसानों का चयन करेगा. छह से 21 जनवरी तक 825 विकास खंडों पर आयोजित होने वाले किसान कल्याण मिशन के कार्यकमों में अपनी बात रखने के लिए किसानों को मंच देने के साथ उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा.


किसान क्रेडिट कार्ड और एफपीओ के पदाधिकारियों को दिए जाएंगे प्रमाणपत्र
इन कार्यक्रमों में ब्लॉक स्तर पर गठित फार्मर्स प्रोड्यूसिंग ऑर्गनाइजेशन (एफपीओ) के पदाधिकारी भी आमंत्रित किए जाएंगे. उनको प्रमाणपत्र, मंजूर फॉर्म मशीनरी बैंक, बीज विधायन संयंत्र भी बांटे जाएंगे. इसके अलावा किसान मेला तथा कृषि मेला एवं कृषि प्रदर्शनी का आयोजन होगा. प्रगतिशील किसानों का रोल मॉडल के रूप में सम्मान किया जाएगा. किसान क्रेडिट कार्ड और कृषि रक्षा रसायनों का वितरण किया जाएगा. पशुपालन को लेकर जानकारी दी जाएगी. पशुधन बीमा योजना संबंधी स्वीकृति पत्र एवं सहायता राशि का वितरण किया जाएगा. पशुओं का खुरपका-मुंहपका टीकाकरण भी होगा. इन कार्यक्रमों में मनरेगा से जुड़े कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा. भूमि संरक्षण, वर्मी कम्पोस्ट, कैटल शेड, मत्स्य तालाब एवं औद्यानीकरण कार्यक्रम के प्रति जागरूकता के कार्यक्रम भी होंगे. मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के तहत किसानों को ट्रैक्टर सहित अन्य उपकरणों का वितरण भी किया जाएगा.

महिला किसानों की सहभागिता पर जोर
महिलाओं के सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए सरकार शारदीय नवरात्रि से मिशन शक्ति अभियान चला रही है. कृषि क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी के अनुसार एक्सपोजर न मिलने के मद्देनजर किसान कल्याण मिशन में महिलाओं की भी पर्याप्त भागीदारी सुनिश्चित कराई जाएगी. इस बाबत सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं.

शासन स्तर से होगी मानिटरिंग

इसपूरे अभियान की शासन स्तर से मॉनिटरिंग होगी. इसके लिए कृषि विभाग किसान कल्याण माइक्रो साइट बनाएगा. सभी सूचनाएं विभाग के पोर्टल पर डाली जाएंगी. सूचना विभाग प्रचार के हर माध्यम पर इस आयोजन का प्रचार-प्रसार कराएगा. जिलेवार ये सूचना भी एकत्र की जाएगी कि अभियान के दौरान कितने किसानों से संपर्क किया गया और कितनों से वार्ता हुई. सम्बंधित किसानों के मोबाइल/व्हाट्सएप नंबर भी एकत्र किए जाएंगे.

Last Updated : Jan 6, 2021, 4:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details