लखनऊ : आज होमगार्ड विभाग का 59वां स्थापना दिवस है. इस मौके पर राजधानी लखनऊ के होमगार्ड मुख्यालय में विशेष आयोजन हो रहा है. इस आयोजन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिस्सा लेंगे, जिसके मद्देनजर होमगार्ड मुख्यालय में विशेष तैयारियां की गई हैं. समारोह में मुख्यमंत्री ड्यूटी के दौरान दिवंगत हुए होमगार्ड जवानों के आश्रितों को आर्थिक मदद के रूप में चेक वितरित करेंगे. वहीं लंबे समय से महिला होमगार्ड की मांग है कि 180 दिनों के प्रसूता अवकाश उन्हें भी दिया जाए. इस संबंध में भी मुख्यमंत्री द्वारा आज घोषणा करने की उम्मीद जताई जा रही है. साथ ही मुरादाबाद में तैयार मंडलीय कमांडेंट प्रशिक्षण संस्थान का लोकार्पण भी आज मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा.
59वेंहोमगार्ड स्थापना दिवस में शामिल होंगे मुख्यमंत्री
आज होमगार्ड विभाग का 59वां स्थापना दिवस है. चीन युद्ध के दौरान होमगार्ड की स्थापना हुई थी. वहीं आलमबाग स्थित होमगार्ड मुख्यालय में आयोजित होने वाली रैतिक परेड में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिस्सा लेंगे. वहीं इस कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.