गाजियाबाद:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट कैलाश मानसरोवर भवन बनकर तैयार हो चुका है. शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद के इंदिरापुरम के शक्तिखंड में बनाए गए ऐतिहासिक मानसरोवर यात्रा भवन का शुभारंभ कर श्रद्धालुओं को समर्पित करेंगे. मुख्यमंत्री द्वारा 2017 में मानसरोवर भवन का शिलान्यास किया गया था.
जानकारी के मुताबिक मई 2018 में मानसरोवर भवन का निर्माण कार्य शुरू हुआ. जो कि जुलाई 2020 में पूर्ण कर लिया गया. मानसरोवर भवन के निर्माण कैलाश मानसरोवर, चारधाम और कांवड़ तीर्थ यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए किया गया है. करीब 70 करोड़ की लागत से बने मानसरोवर भवन में कुल 280 तीर्थ यात्रियों को ठहराने की सुविधा की गई है. भवन में दो बेड और चार बेड के कमरे बनाये गए हैं.
180 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था