लखनऊ: शिल्प ग्राम में हुनर हाट सज-धजकर पूरी तरह तैयार है. देश के 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के दस्तकारों, शिल्पकारों के उत्पादों से सुसज्जित 24वें हुनर हाट का उद्घाटन शनिवार (23 जनवरी) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. लखनऊ में 24वां हुनर हाट आयोजित किया जा रहा है. इसके बाद इसका आयोजन मैसूर में किया जाएगा. लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में 22 जनवरी से 24 जनवरी तक हुनर हाट का आयोजन होगा.
लखनऊ के 'हुनर हाट' में 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कारीगर और शिल्पकार भाग ले रहे हैं. इसमें बांस, लकड़ी, पीतल से बने उत्पाद, लोहे के खिलौने, हर्बल उत्पाद, जैसे स्वदेशी उत्पाद हुनर हाट में उपलब्ध होंगे.
लखनऊ के हुनर हाट में आंध्र, असम, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखण्ड, कर्नाटक, केरल, लद्दाख, मध्य प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, ओडिशा, पुडुचेरी, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से लगभग 500 हुनरमंद अपने उत्पादों के साथ पूरे समय तक मौजूद रहेंगे.
हुनर हाट का मुख्य आकर्षण उत्तर प्रदेश के एक जिला, एक उत्पाद (ओडीओपी) होंगे. प्रदेश के सभी 75 जिलों के खास उत्पादों की दुकानें सज गई हैं. इनमें संबधित जिले के ये उत्पाद अपनी पूरी खूबी और रेंज के साथ मौजूद हैं. अवध शिल्पग्राम में 23 जनवरी से 24 जनवरी तक हुनर हाट का आयोजन होगा.