लखनऊ: सीएम योगी बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह की 118 वीं जयंती पर विधान भवन में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. साथ ही किसानों को भी सम्मानित भी करेंगें. 11 प्रगतीशील किसानों को सीएम ट्रैक्टर देकर सम्मानित करेंगे.
पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह जयंती पर सीएम योगी किसानों को करेंगे सम्मानित - सीएम योगी किसानों को करेंगे सम्मानित
सीएम योगी पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 118वीं जयंती पर किसानों को करेंगे सम्मानित करेंगे. किसान दिवस के मौके पर सीएम योगी 11 प्रतिशील किसानों को ट्रैक्टर देकर सम्मानित करेंगे.
नई तकनीक का प्रयोग कर अधिक उत्पादन करने वाले प्रदेश के प्रगतिशील किसानों को विकासखंड स्तर से लेकर राज्य स्तर तक पुरस्कृत किया जाएगा. राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य स्तर पर पुरस्कृत होने वाले किसानों में 6 महिला किसान भी शामिल हैं. इस अवसर पर सीएम योगी मुख्यमंत्री कृषक उपहार सहायता योजना के अन्तर्गत 11 किसानों को 35 हॉर्स पावर का ट्रैक्टर देकर सम्मानित करेंगे. साथ ही मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना के तहत तीन मामलों में आर्थिक सहायता की धनराशि भी प्रदान की जाएगी.
'सरकार की प्राथमिकता में शामिल हैं किसान'
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि कृषि और किसान कल्याण वर्तमान राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है. वर्ष 2017 में सत्ता में आते ही राज्य सरकार ने 86 लाख किसानों के 36,000 करोड़ रुपये के ऋण माफी का निर्णय लिया और उसे पूरा किया. किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए गेंहू, धान, मक्का, दलहन, तिलहन आदि फसलों की बड़े पैमाने खरीद के लिए क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं. साथ ही किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद सुनिश्चित की गई. खरीद पर 72 घंटे के अंदर किसानों को भुगतान करने की व्यवस्था की गई है.