उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अधिकारियों से आज राम मंदिर निर्माण और कोरोना के हालात जानेंगे सीएम योगी - राम मंदिर निर्माण पर सीएम करेंगे बैठक

शुक्रवार शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम मंदिर निर्माण को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. साथ ही कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी करेंगे. दोनों मुद्दों पर प्रदेश सरकार कुछ बड़ा फैसला कर सकती है.

सीएम योगी करेंगे समीक्षा बैठक.
सीएम योगी करेंगे समीक्षा बैठक.

By

Published : Jul 17, 2020, 11:32 AM IST

लखनऊ:अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार यानी आज शाम को उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. बैठक में निर्माण कार्यों को लेकर चर्चा की जाएगी. सीएम योगी राम मंदिर निर्माण को लेकर एक प्रेजेंटेशन भी देखेंगे.

इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम को 7 बजे यूपी में बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या को लेकर प्रदेश के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे. कोरोना की रोकथाम को लेकर सीएम योगी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी देंगे. कोरोना को लेकर सरकार कुछ बड़े कदम भी उठा सकती है. योगी सरकार प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए अब होम आइसोलेशन पर भी विचार कर सकती है.

कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते अस्पतालों में बेड की कमी की आशंका जताई जा रही है. इसीलिए सरकार इस प्रकार से कदम उठाने पर भी विचार कर रही है. बिना लक्षण वाले मरीजों को घर पर क्वॉरंटाइन किए जाने की व्यवस्था पर भी विचार चल रहा है. फिलहाल राज्य में लोगों को संस्थागत क्वॉरंटाइन किया जा रहा है.

शनिवार 18 जुलाई को मंदिर निर्माण को लेकर अयोध्या में भी एक बैठक होने वाली है. अगस्त के पहले सप्ताह में प्रधानमंत्री मोदी के आने की संभावना जताई जा रही है. प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में राम मंदिर निर्माण का शिलान्यास किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details