लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शासन के उच्चाधिकारियों के साथ चक्रवार बैठक करेंगे. यह बैठक पहले प्रमुख सचिव स्तर पर फिर सचिव के साथ होगी. इस बैठक में बीते साल में छूटी हुई चीजों पर नजर डालेंगे. वहीं पूरे साल की रणनीति पर अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे.
ये होगा प्रस्तावित कार्यक्रम
लखनऊ: CM योगी कई विभागों के अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक - विधायकों से मिलेंगे योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शासन के उच्चाधिकारियों के साथ चक्रवार बैठक करेंगे. इस दौरान वह सभी योजनाओं की अलग-अलग समीक्षा करेंगे.सीएम योगी का विधायकों से मिलने का भी कार्यक्रम है.
CM योगी कई विभागों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक.
इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ कई विभागों की भी अलग-अलग समीक्षा करेंगे. अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिवों के साथ दोपहर 12 बजे बैठक होगी. दोपहर एक बजे विधायकों से सीएम योगी मिलेंगे. शाम 5:30 बजे सचिवों के साथ बैठक करेंगे . शाम 6:30 बजे पीएफएडी का प्रस्तुतीकरण देखेंगे.
इसे भी पढ़ें:-योगी सरकार ने किए 22 IAS और 28 PCS के ट्रांसफर