उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी अटलजी की जयंती पर 50 हजार छात्र-छात्राओं को देंगे मुफ्त Tablet And Smartphone का तोहफा...ये होंगी खूबियां - फ्लेक्स मैसेजिंग ऐप

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के मौके पर छात्र-छात्राओं को बड़ा तोहफा देने जा रही है. लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में वह 50,000 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन और टैबलेट बांटे जाएंगे. चलिए जानते हैं इनकी खूबियों के बारे में.

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में चल रहीं तैयारियां.
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में चल रहीं तैयारियां.

By

Published : Dec 24, 2021, 7:04 PM IST

लखनऊ: देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस (25 दिसंबर) पर योगी सरकार प्रदेश के युवाओं को बड़ा तोहफा देने जा रही है. शनिवार से सरकार की तरफ से मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन (Free Tablet And Smartphone) का वितरण किया जाना है. लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में करीब 50,000 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन और टैबलेट दिए जाएंगे. इसके लिए शुक्रवार से ही प्रदेशभर से छात्र-छात्राओं का जमावड़ा यहां लगने लगा. यह प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है.




खास बात यह है की पहली बार इतनी बड़ी संख्या में युवाओं को एक साथ मुफ्त स्मार्टफोन और टैबलेट दिए जा रहे हैं. ऐसे में लखनऊ जिला प्रशासन के स्तर पर बेहद सावधानियां बरती गई है.

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में चल रहीं तैयारियां.

जिला अधिकारी की अध्यक्षता में बनी कमेटी स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण की जिम्मेदारी संभाल रही है. हर स्मार्टफोन और टैबलेट के सीरियल नंबर या आईएमआई नंबर के आधार पर पहले ही तय कर लिया गया है कि यह किसे दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः अयोध्या जमीन खरीद विवाद : जमीन खरीद से लेकर कार्रवाई के आदेश तक जानिए क्या-क्या हुआ




प्रदेश सरकार की तरफ से तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ ही युवाओं को आगे बढ़ने का मौका देने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है. इसके तहत उच्च शिक्षण संस्थानों के साथ तकनीकी संस्थानों में पढ़ने वाले युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन दिए जा रहे हैं.

खास बात यह है कि उत्तर प्रदेश सरकार का इंफोसिस कंपनी के साथ एक समझौता भी हुआ है जिसके तहत कंपनी अपने कोर्स और प्रोग्राम को विषयवार छात्रों के टैबलेट और स्मार्टफोन में ऑनलाइन उपलब्ध कराएगी. इसके साथ ही एक फ्लेक्स मैसेजिंग ऐप भी तैयार किया गया है.

टैबलेट और स्मार्टफोन की खूबियां

  • छात्र-छात्राओं को दिए जाने वाले टैबलेट में 2GB रैम और 5 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा होगा. इसके अलावा 2 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ 5000 एमएएच या इससे अधिक क्षमता की बैटरी होगी.
  • सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के तहत स्मार्टफोन 6 इंच या उससे अधिक का होगा. 32GB की स्टोरेज क्षमता वाले इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा. ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details