उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी आज इन अधिकारियों को देंगे नियुक्ति पत्र, जानें - Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission

सीएम योगी आज 19 जुलाई को क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास के नवचयनित अधिकारियों को नियुक्ति पत्र देंगे.

सीएम योगी
सीएम योगी

By

Published : Jul 19, 2021, 1:47 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 19 जुलाई को क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारियों तथा व्यायाम प्रशिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. इनका चयन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा किया गया है. मुख्यमंत्री प्रतीक स्वरूप कुछ नवचयनित क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारियों तथा व्यायाम प्रशिक्षकों को अपने कर-कमलों से नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे. इस अवसर पर वे नवचयनित अधिकारियों व प्रशिक्षकों को सम्बोधित भी करेंगे.
पढ़ें-UPSSSC: 20 अगस्त को होगा PET का आयोजन, जानिए आयोग का कार्यक्रम

यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के तहत 508 क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारियों तथा 26 व्यायाम प्रशिक्षकों को तैनाती दी जा रही है. यह कार्यक्रम राज्य सरकार के ‘मिशन रोजगार’ श्रृंखला की नई कड़ी है. प्रवक्ता ने बताया कि इस अवसर पर अन्य नवचयनित अधिकारियों व प्रशिक्षकों को नियुक्ति पत्र उनके गृह जनपद के एनआईसी पर तत्समय वितरित किए जाएंगे.

आपको बता दें कि आयोग ने वर्ष 2018 में व्यायाम प्रशिक्षक के पद तथा क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी के पदों की भर्ती निकाली थी. आयोग ने लिखित परीक्षा, न्यूनतम शारीरिक स्वच्छता मापदंड तथा शारीरिक पात्रता परीक्षा व अर्हता अभिलेखों के परीक्षण के बाद अंतिम परिणाम जारी किया. उल्लेखनीय है कि इस भर्ती की कार्यवाही योगी सरकार में आयोग के गठन के बाद सबसे पहले शुरू की गई थी. पूरी भर्ती कार्रवाई इन्हीं 4 वर्षों के बीच की गई है.
पढ़ें-UPPET 2021 : नौ लाख अभ्यर्थी नहीं जमा कर पाए फीस, आयोग ने दिया एक और मौका

ABOUT THE AUTHOR

...view details