हैदराबाद: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार यानी 4 फरवरी को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. भाजपा ने उन्हें विधानसभा चुनाव के लिए गोरखपुर सदर सीट से उम्मीदवार बनाया है. नामांकन दाखिल करने के लिए योगी आदित्यनाथ आज ही गोरखपुर पहुंच रहे हैं. उनका 3 दिन तक गोरखपुर में रहने का कार्यक्रम है. वहीं, नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले योगी आदित्यनाथ महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. भाजपा के मुताबिक यह जनसभा कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी. योगी आदित्यनाथ आज क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारियों और बूथ अध्यक्षों के साथ एक बैठक भी करेंगे. इसके बाद शुक्रवार दोपहर को उनका मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को भी संबोधित करने का कार्यक्रम है. वो प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे. शनिवार को शहर को सिख समुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.
UP Election 2022: सीएम योगी कल करेंगे गोरखपुर सदर सीट से नामांकन, भाजपा के ये बड़े नेता होंगे साथ - भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार यानी 4 फरवरी को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूदगी में गोरखपुर सदर सीट से नामांकन करेंगे. वहीं, नामांकन के बाद वो 3 दिनों तक गोरखपुर में ही रहेंगे, जहां मतदाताओं से जनसंपर्क करेंगे.
सीएम योगी
योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आम आदमी पार्टी को छोड़कर अन्य किसी विपक्षी दल ने अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. लेकिन अब भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा की है.
इसे भी पढे़ं-सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोविड को लेकर की समीक्षा बैठक, शिवरात्रि को लेकर दिए निर्देश
Last Updated : Feb 3, 2022, 1:22 PM IST