लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 2.0 में 100 दिन के कामकाज का एजेंडा तय करने के बाद अब छमाही और वार्षिक कामकाज की रूपरेखा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वरिष्ठ मंत्रियों और वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक करेंगे. शासन से मिली जानकारी के अनुसार शाम को सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक सहित अन्य वरिष्ठ मंत्रियों व विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव स्तर के अफसरों के साथ छमाही व वार्षिक कामकाज को लेकर रोडमैप तैयार करेंगे. मीटिंग में कृषि सेक्टर की कार्य योजना बातचीत होगी. जिसमें कृषि सेक्टर के 11 विभाग छमाही व वार्षिक रोड मैप पर प्रेजेंटेशन देंगे. इसके अलावा सभी विभागवार प्रेजेंटेशन पर भी चर्चा होगी.
बैठक में छमाही और वार्षिक कामकाज की रूपरेखा तैयार करेंगे सीएम, कृषि सेक्टर पर फोकस
छमाही और वार्षिक कामकाज की रूपरेखा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंत्रियों और अफसरों के साथ बैठक करेंगे. पहले दिन कृषि क्षेत्रों से जुड़ी योजनाओं पर चर्चा होगी.
इसे भी पढ़ें-रामनवमी पर यूपी में तू तू मैं मैं भी नहीं हुई: योगी आदित्यनाथ
कृषि क्षेत्र के अंतर्गत चयनित 11 विभागों का प्रस्तुतीकरण मंत्रिमंडल के समक्ष होगा शाम 5:15 बजे शुरू होगा. विभाग वार प्रस्तुति सात बजे तक चलेगी. इसके बाद प्रेजेंटेशन पर चर्चा होगी. मीटिंग में कृषि विपणन एवं विदेश व्यापार, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, पशुधन दुग्ध विकास, मत्स्य, रेशम विकास, सिंचाई एवं जल संसाधन व सहकारिता के अफसर और मंत्री मौजूद रहेंगे.