लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार की सुबह 11:30 बजे लोक भवन में कैबिनेट बैठक बुलाई गई है. सीएम योगी की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी.
योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आज, अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर - yogi cabinet meeting in lok bhawan
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार की सुबह 11:30 बजे लोक भवन में कैबिनेट बैठक बुलाई है. इस दौरान कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी.
कैबिनेट बैठक में मंगलवार को माइग्रेशन कमीशन आयोग के गठन से जुड़े प्रस्ताव को पेश किया जा सकता है. कामगार श्रमिक (सेवायोजन एवं रोजगार) कल्याण आयोग के गठन को मंजूरी मिल सकती है. आबकारी नीति में संशोधन से जुड़े प्रस्तावों पर भी कैबिनेट की मुहर लग सकती है.
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 10:00 बजे लोक भवन में कोरोना वायरस को लेकर गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बैठक में कोरोना वायरस को रोकने को लेकर की जा रही व्यवस्था की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे. इसके साथ ही सीएम योगी सूचना विभाग की महत्वपूर्ण बैठक करेंगे.