लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को प्रयागराज कुंभ के समापन समारोह कार्यक्रम में शामिल होंगे. प्रदेश सरकार के प्रवक्ता सोमवार को बताया कि दोपहर तीन बजकर 55 मिनट पर सीएम डीपीएस हेलीपैड पर पहुंचेंगे. वहां से सड़क मार्ग से होते हुए गंगा पंडाल तक पहुंचेंगे. जहां, वह मंच पर गंगा, यमुना एवं सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्पण करेंगे.
कुंभ मेले में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को कल सम्मानित करेंगे सीएम - समापन समारोह
सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को प्रयागराज कुंभ के समापन समारोह में हिस्सा लेंगे. इस दौरान सीएम कुंभ मेले में अच्छा काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित करेंगे.
नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना सीएम योगी एवं राज्यपाल रामनाईक का स्वागत करेंगे. इस दौरान अखाड़ा परिषद के सम्मानित पदाधिकारियों का सम्मान किया जाएगा. गंगा विषय पर कलाकारों द्वारा नृत्य प्रदर्शन किया जाएगा. इसके बाद राज्यपाल का भाषण होगा.
सुरेश खन्ना गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रमाण पत्र का मुख्यमंत्री के सामने प्रस्तुतीकरण देंगे. कुंभ मेला 2019 में सराहनीय कार्य प्रदर्शन करने वाले सभी अधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा. इस दौरान मुख्यमंत्री एक कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे, जिसके बाद मीडिया सेंटर में वह पत्रकारों से बातचीत करेंगे. इसके बाद सीएम प्रयागराज से वापस लखनऊ के लिए रवाना जाएंगे.