लखनऊ : नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के दौरान भी नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही जारी रहती है. मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान सड़कों पर गड्ढे व गंदगी और फ्लीट की कई गाड़ियों के फंसने के मामले में नगर आयुक्त ने कई अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है.
नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने मुख्यमंत्री के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक में हिस्सा लेने के लिए जाते समय मटियारी चौराहे के पास सड़कों पर गड्ढे न गंदगी मिलने और लापरवाही के मामले में जोनल अधिकारी को हटाकर अन्य के खिलाफ कार्रवाई की है. जोनल अधिकारी मनोज यादव को हटाकर मुख्यालय से संबद्ध किया गया है, जबकि जोन सात में तैनात और अभियंता अरुण मेहता और सफाई निरीक्षक देवेंद्र वर्मा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की गई है. सुपरवाइजर अवधेश को निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा अन्य अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा जाएगा.