लखनऊ:पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 9 शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारीजनों को सम्मानित किया. इनमें कानपुर के बिकरू कांड में शहीद हुए सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों के परिजन थे. सीएम योगी ने कहा कि बिकरू कांड में शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारीजनों को 50 लाख के स्थान पर एक करोड़ रुपये दिए गए. सीएम योगी ने कहा कि अपराधियों में कानून का भय पैदा करना सरकार की प्राथमिकता है.
122 शहीदों के परिजन सम्मानित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना की जंग में पुलिस की भूमिका की सराहना की. उन्होंने कहा कि लखनऊ, कानपुर और गोरखपुर में महिला पुलिस के 3,786 पदों का अलग से सृजन किया गया है. इस मौके पर 122 शहीदों के परिवारीजन को 26 करोड़ रुपये वितरित किए गए.
पुलिस मुठभेड़ में 125 कुख्यात अपराधी मारे गए
सीएम ने कहा कि प्रदेश में 20 मार्च 2017 से पांच अक्टूबर तक पुलिस मुठभेड़ में 125 कुख्यात अपराधी मारे गए और 2,607 अपराधी घायल हुए हैं. इस दौरान राज्य में हुई विभिन्न मुठभेड़ में पुलिस के 13 जवान शहीद हुए और 988 पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं. इस अवधि में 9,578 इनामी अपराधियों को गिरफ्तार भी किया गया. प्रदेश में दुर्दांत अपराधी मारे गए या फिर जेल भेजे गए. प्रदेश में आपसी सौहार्द व्याप्त है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए नवरात्र के पहले दिन से सड़कों पर महिला पुलिस भी सक्रिय है. एंटी रोमियों स्क्वायड शोहदों को सबक सिखा रहा है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए सभी जगह विशेष अभियान चल रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 21 थाने और नौ नई पुलिस चौकियों का निर्माण किया है.
योगी सरकार में 34,217 अपराधियों पर लगा गैंगेस्टर
मुख्यमंत्री ने कहा कि अप्रैल 2017 से अबतक 34,217 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हुई. गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत अपराधियों के खिलाफ अभियान में 596 करोड़ रुपये की चल-अचल संपति जब्त की गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में एसटीएफ की कई मामलों में अहम भूमिका रही है. प्रदेश में वर्ष 2017 से अब तक कोई आतंकी घटना नहीं हुई है.
एसटीएफ ने किये 313 ऑपरेशन
पुलिस स्मृति दिवस पर अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में अब तक स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा 313 ऑपरेशन किए गए. इसमें 11 पुरस्कार घोषित अपराधी मारे गए और 648 कुख्यात इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. मादक पदार्थों के तस्करी करने वालों, वन्य जीव अधिनियम के अपराधियों और साइबर क्राइम से जुड़े अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा शासन स्तर से चिन्हित 25 तथा पुलिस मुख्यालय से चिन्हित 8 माफिया अपराधियों और उनके सहयोगियों और गिरोह के सदस्यों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाईयों के अंतर्गत 150 से अधिक शस्त्र लाइसेंस निरस्त किये गए. माफियाओं के 200 से अधिक सहयोगियों के विरुद्ध गिरफ़्तारी, गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट,शस्त्र अधिनियम और अन्य धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की गई है. इसमें 300 करोड़ से अधिक मूल्य की सरकारी संपत्ति को अवैध कब्जे से मुक्त करवाने के साथ-साथ उनके ध्वस्तीकरण और जब्तीकरण की कार्रवाई भी की गई है.