उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर सीएम का दौरा आज - बरेली में कोरोना के मामले

यूपी के बरेली में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सीएम योगी शुक्रवार को बरेली का दौरा करेंगे. वहीं सीएम ने प्रदेश सरकार के दो मंत्रियों को यूपी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के निर्देश दिए हैं.

सीएम का बरेली दौरा आज.
सीएम का बरेली दौरा आज.

By

Published : Aug 7, 2020, 1:19 AM IST

लखनऊ:प्रदेश में कोरोना की बढ़ती समस्या को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद गंभीर हैं. इसके चलते शुक्रवार को सीएम योगी बरेली दौरे पर जाएंगे. यहां मुख्यमंत्री कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. समीक्षा बैठक के दौरान कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार की व्यवस्था का अवलोकन करेंगे. इसके साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी देंगे.

बता दें कि सीएम ने सभी जिले के अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी ठीक से निर्वहन करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही कोरोना टेस्टिंग की क्षमता को भी बढ़ाने की बात कही है. सीएम का कहना है कि जिले के जिम्मेदार कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हरसंभव प्रयास करें. इस दौरान किसी भी मरीज को इलाज के दौरान समस्या न हो. वहीं कोविड अस्पतालों की व्यवस्था को भी मजबूत बनाने के निर्देश दिए हैं.

इसके अलावा बाढ़ की समस्या को देखते हुए सीएम ने दो मंत्री अनिल राजभर और बलदेव सिंह औलख को प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के निर्देश दिए हैं. यूपी के गोंडा, संतकबीर नगर, मऊ, देवरिया और गोरखपुर जैसे जिले बाढ़ की मार झेल रहे हैं. इन दोनों मंत्रियों के साथ प्रमुख सचिव सिंचाई टी वेंकटेश भी बाढ़ग्रस्त जिलों का दौरा करेंगे. दौरे के बाद दोनों मंत्री जिलों का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपेंगे. मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एसपी गोयल ने जानकारी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details