उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

5 ट्रिलियन इकोनॉमी में एमएसएमई सेक्टर की भूमिका अहम: CM योगी - सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम सम्मेलन

एमएसएमई ग्रोथ इंजन ऑफ यूपी इकोनॉमी पर केंद्रित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को गोमती नगर के एक निजी होटल में किया गया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यमियों से देश की अर्थव्यवस्था को भी बड़ी उम्मीदें हैं. यही ऐसा सेक्टर है जो अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन के लक्ष्य तक पहुंचाने में मददगार होगा.

मुख्यमंत्री ने दिलाया कारोबारियों को भरोसा.

By

Published : Aug 29, 2019, 5:23 PM IST

लखनऊ: सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम सम्मेलन में गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि एमएसएमई सेक्टर की मदद से ही भारत की अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाना संभव होगा. उन्होंने कहा कि यही एक ऐसा सेक्टर है जो सबसे ज्यादा रोजगार भी देगा और भविष्य में इस क्षेत्र में निवेश की भी अपार संभावनाएं हैं.

मुख्यमंत्री ने दिलाया कारोबारियों को भरोसा.

मुख्यमंत्री ने दिलाया कारोबारियों को भरोसा

  • एमएसएमई ग्रोथ इंजन ऑफ यूपी इकोनॉमी पर केंद्रित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन गोमती नगर के एक निजी होटल में किया गया.
  • सीएम योगी ने लघु एवं सूक्ष्म उद्यम से जुड़े कारोबारियों को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार इस क्षेत्र के विकास को लेकर बेहद सकारात्मक दृष्टिकोण रखती है.
  • डिफेंस कॉरिडोर की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश को डिफेंस कॉरिडोर में काम करने का बड़ा अवसर दिया है.
  • इस क्षेत्र में जो उद्यम स्थापित किए जाएंगे, उनके बिकने वाले उत्पाद भी निर्धारित है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यमियों से देश की अर्थव्यवस्था को भी बड़ी उम्मीदें हैं. यही ऐसा सेक्टर है जो अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन के लक्ष्य तक पहुंचाने में मददगार होगा. उन्होंने कहा कि पिछले दो साल के दौरान उत्तर प्रदेश में इस क्षेत्र ने 14,00,000 नए रोजगार सृजित किए हैं. ऐसे में रोजगार की दृष्टि से भी है बेहद उपयोगी क्षेत्र है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार एमएसएमई सेक्टर के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार के स्तर पर नई नीति बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू की गई है.
-योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details