शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को शाहजहांपुर पहुंचेंगे. यहां वो दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इस दौरान सीएम लगभग 500 करोड़ रुपये की कई योजनाओं और परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर जिले को सौगात देंगे. वहीं, मुख्यमंत्री के सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के तीन कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना, जितिन प्रसाद और कपिल देव अग्रवाल जुटे हुए हैं. दूसरी तरफ मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा जोश दिखाई दे रहा है.
दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार यानी 9 नवंबर को शाहजहांपुर में दो जनसभाओं सहित तीन कार्यक्रमों में शामिल होंगे. यहां के जलालाबाद तहसील के काकोरी शहीद इंटर कॉलेज में एक जनसभा करेंगे. इसके अलावा शहर के खिरनी बाग रामलीला मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही वह शाहजहांपुर शहर हिंदू महासभा से एटा और शाहजहांपुर जिले में दो बार सांसद रहे विशन चंद्र सेठ की प्रतिमा का अनावरण करेंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस दौरान करीब 500 करोड़ रुपये की लागत की कई योजनाओं और परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर शाहजहांपुर जिले को बड़ी सौगात देंगे. वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार के तीन कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, कैबिनेट मिनिस्टर जितिन प्रसाद तथा कैबिनेट मिनिस्टर कपिल देव अग्रवाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए गांव-गांव जाकर कार्यकर्ताओं को बुलावा दे रहे हैं.