लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के युवाओं को तकनीकी दृष्टि से अपग्रेड करने के लिए टाटा ग्रुप के साथ करार किया है. इस करार के तहत टाटा ग्रुप पांच हजार करोड़ रुपए से भी अधिक राज्य की 150 आईटीआई में लगाएगी और उनको तकनीकी रूप से अपग्रेड करेगी, जिसका सीधा फायदा युवाओं को मिलेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को 5 कालीदास मार्ग पर टाटा टेक्नोलॉजी के साथ एमओए के आदान-प्रदान के बाद कहा कि प्रदेश के युवाओं को इंडस्ट्री और बाजार की डिमांड के अनुसार अपना कौशल निखारने के लिए अब कहीं और नहीं भटकना पड़ेगा.
योगी सराकर का Tata Group से करार सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश का कौशल विकास विभाग आज से एक नए युग में प्रवेश कर रहा है. हमारी सरकार ने इंडस्ट्री 4.0 के हिसाब से हमारी युवा शक्ति को अपग्रेड करने के लिए रविवार को टाटा टेक्नोलॉजीज के साथ प्रदेश के 150 आईटीआई को अपग्रेड करने के लिए पांच हजार करोड़ से ज्यादा का एमओए साइन किया है. इस मेमोरेंडम ऑफ एग्रीमेंट (एमओए) के साथ प्रदेश के युवाओं के कौशल को निखारने के लिए नया मंच मिलेगा.
योगी सराकर का Tata Group से करार समय के साथ अपनी स्किल को करना होगा अपग्रेड
सीएम ने कहा कि ये एमओए न केवल राज्य के युवाओं के स्किल डेवलप करने में मददगार होगा, बल्कि टाटा टेक्नोलॉजीज के कार्यक्रमों को भी आगे बढ़ाने में सहायक साबित होगा. सीएम योगी ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि हमें समय के साथ अपनी स्किल को अपग्रेड करना होगा. तेजी से बदल रही दुनिया में तकनीकी स्तर पर व्यापक बदलाव हुए हैं, मगर प्रदेश के आईटीआई को कभी अपग्रेड करने के बारे में नहीं सोचा गया.
योगी सराकर का Tata Group से करार हर साल 35 हजार युवाओं को मिलेगी नौकरी
सीएम ने बताया कि हम अगर नई टेक्नोलॉजी के साथ नहीं चले तो निश्चित रूप से पिछड़ जाएंगे. हमें समय के साथ चलते हुए नई तकनीक से जुड़े प्रशिक्षण कार्यक्रमों से भी जुड़ना होगा, इसलिए प्रदेश सरकार नें टाटा टेक्नोलॉजीज के साथ एमओए साइन किया है. मुख्यमंत्री ने बताया कि ये बड़ा बदलाव है. इसके बाद हमारे आईटीआई की प्रयोगशालाएं, इक्विपमेंट तो अपग्रेड होंगे ही साथ ही टाटा टेक्नोलॉजीज के अच्छे प्रशिक्षक भी प्रदेश की आईटीआई को मिलेंगे. इससे प्रति वर्ष 35 हजार युवाओं को प्रशिक्षित करने के साथ ही उन्हें टाटा तथा देश विदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरी मिल सकेगी.
योगी सराकर का Tata Group से करार उल्लेखनीय है कि योगी सरकार और टाटा ग्रुप के बीच हुए इस करार के बाद प्रतिवर्ष प्रदेश के 35 हजार युवाओं को लाभ होगा और वो भारत ही नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर मौजूदा इंडस्ट्री 4.0 की डिमांड के हिसाब से स्किल और रोजगार हासिल कर सकेंगे. पूरे प्रोजेक्ट की लागत का 87 प्रतिशत अंश टाटा टेक्नोलाजी लिमिटेड द्वारा तथा 12 प्रतिशत अंश राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा.
योगी सराकर का Tata Group से करार भारत की आत्मनिर्भरता का रास्ता उत्तर प्रदेश से जाता है : कपिल देव अग्रवाल
व्यवसायिक शिक्षा और कौशल विभाग के राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार, कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में पिछले 6 वर्ष में उत्तर प्रदेश की छवि देश और दुनिया में बदली है. नए करार से प्रदेश के हर साल 35 हजार छात्र ट्रेंड होंगे. भारत की आत्मनिर्भरता का रास्ता उत्तर प्रदेश से जाता है और बिना कौशल विकास के उत्तर प्रदेश आत्मनिर्भर नहीं हो सकता है.
युवा शक्ति के स्किल को अपग्रेड करने से ही होगा राष्ट्र निर्माण : वॉरेन हैरिस
टाटा टेक्नोलॉजीज के सीईओ वॉरेन हैरिस ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे उत्तर प्रदेश में आने का अवसर मिला. इंजिनियरिंग और टेक्नोलॉजी कंपनी होने के नाते हमारी कंपनी का फोकस यहां के युवाओं को इस क्षेत्र में बेहतर बनाना है. हमने जो एमओए का आदान-प्रदान किया है उसके तहत हम इन आईटीआई में हमारी कंपनी की तरफ से न्यू ऐज के 11 दीर्घकालीन ट्रेड्स और 23 नवीन अल्पकालीन कोर्सेज चलाएंगे. हमारा उद्देश्य यहां के युवाओं के कौशल का विकास कर उन्हें रोजगार से जोड़ना है. उन्होंने कहा कि टाटा ग्रुप अपने संस्थापक जमशेदजी टाटा के आदर्शों को ध्यान में रखते हुए राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है. हमारा मानना है कि राष्ट्र का निर्माण युवा शक्ति के स्किल को लगातार अपग्रेड करने से ही संभव हो सकता है.
उपलब्ध होंगी आधुनिक मशीनें
व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के अन्तर्गत प्रदेश में कुल 305 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) संचालित हैं, जिनमें विभिन्न प्रकार के कुल 72 व्यवसाय संबंधी प्रशिक्षण संचालित किए जा रहे हैं. इंड्रस्ट्री 4.0 प्रस्तावों की मांग के अनुसार राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों का आधुनिकीकरण किए जाने की आवश्यकता बताई गई है. इंडस्ट्री में तेजी से बदलाव हो रहा है. काम का तरीका बदल रहा है. इनोवेशन के साथ ही रोबोटिक्स और इंटरनेट जैसी चीजें आज की जरूरत बन गई हैं. इसी को मौजूदा दौर में चौथी औद्योगिक क्रांति (इंडस्ट्री 4.0) के तौर पर परिभाषित किया जा रहा है.
इंडस्ट्री की इन्हीं जरूरतों और युवाओं को इसके लिए तैयार करने को लेकर योगी सरकार गंभीर है. इसके लिए कई स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. हाल ही में हुए यूपीजीआईएस के माध्यम से जो निवेश यूपी में होने वाला है, उसके जरिए जो उद्यम स्थापित होंगे उसमें लाखों युवाओं की आवश्यक्ता होगी. ऐसे में यूपी के युवाओं को बड़े लेवल पर स्किल्ड बनाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है. आईटीआई को अपग्रेड करने का निर्णय भी इसी का परिणाम है. आने वाले दिनों में सरकार ऐसे कई और कदम उठा सकती है.
ये भी पढ़ेंः संतों ने वाराणसी में टेंट सिटी और क्रूज पर जताई नाराजगी, तीर्थ मंत्रालय बनाने की उठी मांग