उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: भाजपा विधायक वीरेंद्र सिंह सिरोही के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख - लखनऊ ताजा समाचार

बुलंदशहर सदर से भाजपा के विधायक वीरेंद्र सिंह सिरोही के निधन पर सीएम योगी ने ट्वीट करके शोक जताया है. सीएम सोमवार को बुलन्दशहर जाकर भाजपा नेता के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे.

etv bharat
सीएम योगी.

By

Published : Mar 2, 2020, 9:32 AM IST

Updated : Mar 2, 2020, 9:54 AM IST

लखनऊ: विधानमंडल में भाजपा के मुख्य सचेतक व बुलंदशहर से विधायक वीरेंद्र सिंह सिरोही का दिल्ली में निधन हो गया. उनके निधन पर सीएम योगी ने ट्वीट करके शोक जताया है. मुख्यमंत्री सोमवार को बुलन्दशहर जाकर भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह सिरोही के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे.

सीएम योगी ने लिखा-
बुलंदशहर सदर से विधायक श्री वीरेंद्र सिंह सिरोही जी के निधन की खबर सुनकर व्यथित हूं.
उनका जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना करता हूं कि उनको अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोक संतृप्त परिजनों को इस दारुण दुख को सहन करने का संबल प्रदान करें.

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी में लंबे समय से जुड़े रहे वरिष्ठ नेता वीरेंद्र सिंह सिरोही बुलंदशहर की सदर विधानसभा सीट से काफी समय से विधानसभा सदस्य चुने जाते रहे हैं और 2017 में विधानसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी ने विधान मंडल में उन्हें पार्टी का मुख्य सचेतक नियुक्त किया था, वह काफी सुलझे हुए और सर्वमान्य नेता माने जाते रहे हैं.

Last Updated : Mar 2, 2020, 9:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details