उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बार काउंसिल अध्यक्ष की हत्या पर सीएम योगी ने जताया शोक, डीएम को दिए जांच के आदेश - बार काउंसिल अध्यक्ष की हत्या पर सीएम योगी ने जताया दुख

ताजनगरी आगरा में यूपी बार काउंसिल की चेयरपर्सन दरवेश कुमारी यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं इस मामले में सीएम योगी ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है.

सीएम योगी (फाइल फोटो).

By

Published : Jun 12, 2019, 9:51 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के अध्यक्ष दरवेश कुमारी यादव की हत्या को दुःखद बताते हुए गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की और शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने आगरा के जिलाधिकारी को तत्काल घटना के कारणों की जांच करने के निर्देश दिए.

सीएम योगी ने हत्या को बताया दुःखद

  • यूपी बार काउंसिल की चेयरपर्सन दरवेश कुमारी यादव की बुधवार को उनके साथी अधिवक्ता ने गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी.
  • इस घटना के बाद सीएम योगी ने दुःखद बताते हुए गहरा शोक व्यक्त किया है.
  • सीएम योगी ने विधायी एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक से मौके पर जाने की अपेक्षा भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details