लखनऊ: देशभर में आज 10 राज्यों की 54 विधानसभा सीट पर वोटिंग हो रही है. इसमें यूपी की भी 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसको लेकर मतदाताओं से वोट करने की अपील की है.
सीएम योगी ने की सावधानी के साथ मतदान करने की अपील - appeal for election
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मतदाताओं से लोकतंत्र के महापर्व में सहभागी होने की अपील की है. बता दें कि आज यूपी की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है.
सीएम योगी
सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए अपील की है कि 'उत्तर प्रदेश की 07 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हेतु मतदान प्रारंभ हो गया है. सभी सम्मानित मतदातागण कोविड से बचाव सम्बन्धी सावधानियों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में अवश्य सहभागी बनें. सभी सावधानियां अपनाएं, मतदान का कर्तव्य निभाएं. लोकतंत्र जीतेगा, कोरोना हारेगा'.